कैराना के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, साथी गम्भीर

Kairana News
Kairana News: कैराना के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, साथी गम्भीर

मकान में फर्नीचर का कार्य करने के लिए हरियाणा के पानीपत में गए थे दोनों युवक

  • बाइक से वापिस लौटते वक्त हरियाणा में यमुना ब्रिज के निकट स्थित तामशाबाद टोल प्लाजा के पास हुआ दर्दनाक हादसा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना के बाइक सवार युवक की हरियाणा की ओर यमुना ब्रिज के निकट स्थित तामशाबाद टोल प्लाजा के पास छोटा हाथी की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक का साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। Kairana News

विगत शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सावेज(25) अपने साथी सुहैब निवासी मोहल्ला गुलशननगर कस्बा कैराना के साथ में पानीपत गया था। दोनों युवक वहां पर किसी मकान में फर्नीचर लगाने का कार्य कर रहे थे। रात्रि करीब दस बजे वह दोनों बाइक से कैराना वापिस लौट रहे थे। बाइक को सावेज चला रहा था, जबकि सुहैब पीछे बैठा था। इसी दौरान जैसे ही वह हरियाणा में यमुना ब्रिज के निकट स्थित तामशाबाद टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक कैराना की ओर से गए तेज रफ्तार छोटा हाथी की चपेट में आई गई। छोटा हाथी की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। Kairana News

घायलों को उपचार हेतु पानीपत के अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल सावेज को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुहैब को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि सुहैब का चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, हादसे से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के इस गांव की हो गई बल्ले-बल्ले, मिलने जा रही है ये बड़ी सुविधा