पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। 21 वर्षीय काजल ने मुश्किल समय को खुशी-खुशी झेलकर अपने पूरे परिवार को गरीबी में से बाहर ही नहीं निकाला, बल्कि अन्य लड़कियोंं के लिए एक मिसाल बनने का काम किया है। काजल ने यह भी दर्शाया है कि लड़कियां किसी से भी कम नहीं है और वह पुुरुषों वाले सभी काम कर सकती हैं। परिवार की आर्थिक हालत दयनीय होने के चलते 8 साल की आयु में ही काजल ने अपनी मां के साथ दिहाड़ी-मजदूरी करनी शुरू कर दी थी और वर्तमान में काजल ट्रक चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। Patiala News
पटियाला की गोपाल कॉलोनी, निवासी काजल, जिसका सपना था कि वह पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा करे, लेकिन घर के आर्थिक हालातों ने उसके हाथ में ट्रक का स्टेयरिंग थमा दिया। काजल बताती हैं कि जब वह 7-8 साल की थी तो उसकी मां लोगों के घरों में काम करती व इसके बाद खेतों में भी काम करती, उसके पिता कामकाज करने की बजाय शराब के नशे में ही धुत्त रहते थे। काजल ने बताया कि काम के साथ-साथ उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई भी की।
मालिक की फटकार से ड्राईविंग करने की ठानी
काजल ने बताया कि 15-16 साल की आयु में एक दिन उसने किसी मालिक की कार चलाकर आगे पीछे करने कोशिश की तो कार मालिक ने फटकार लगाते हुए कहा कि यह तेरे बस का काम नहीं। इसके बाद से ही उसने ड्राईविंग करने की ठानी व धीरे-धीरे ड्राईविंग सीख ली। इस दौरान उसने अपना लाईसेंस बनाने के बाद लोन लेकर अपना खुद का ट्रक ले लिया।
वह पिछले 5-6 साल से ट्रक से कबाड़ (स्क्रै प) की ढुलाई कर रही है। उसने बताया कि वह पटियाला से लुधियाना, मंडी गोबिन्दगढ़, सरहन्द, संगरूर आदि क्षेत्रों में ट्रक चलाती है। उसने बताया कि जब वह ट्रक लेकर जाती है तो लोग देखकर हैरानी प्रकट करते हैं। उसने बताया कि घर की मजबूरी ने ही उसे इस ड्राईवरी के काम में आने को मजबूर किया है। काजल ने बताया कि उसने एक कार भी ली थी, जो बीते दिनों चोरी हो गई, जिस कारण उसे काफी धक्का लगा।
अपने बहन-भाई के जरिये करुंगी अपना सपना पूरा
काजल कहती है कि वह अपने दो बहन-भाई को पढ़ा रही है और वह उनको पढ़ाकर सरकारी नौकरी तक ले जाने के लिए तत्पर है। उसकी छोटी बहन 9वीं कक्षा में जबकि भाई 7वीं कक्षा में पढ़ रहा है। काजल कहती है कि वह खुद तो अपने पुलिस में नौकरी करने के सपने को पूरा नहीं कर सकी, लेकिन अपने बहन -भाइयों के जरिये इस सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी। उसने बताया कि काम कर उसने अपना घर भी बना लिया है। Patiala News
Central Railway News: महिला चालक ही दौड़ा रही आज वंदे भारत एक्सप्रेस