कलायत तहसीलदार प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों में निलंबित
कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: कलायत तहसीलदार दिनेश कुमार को जमीन से संबंधित एक मामले में प्रशासनिक लापरवाही करने के आरोपों में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है। तहसीलदार ने अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए रिपोर्ट में बदलाव किया था।
वहीं अतिरिक्त उपायुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने वित्तायुक्त राजस्व और अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा से अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसमें तहसीलदार को निलंबित करने की मांग भी शामिल थी। डीसी द्वारा 10 मार्च को जारी किए गए पत्र का आरटीआई के माध्यम से खुलासा हुआ है। निलंबन अवधि के दौरान उनकी तैनाती मंडलायुक्त कार्यालय सिरसा में रहेगी। Kaithal News
मामला गांव चोशाला की एक महिला का है। जिसका आरोप है कि उसके पति की दिसंबर 2017 में मौत हो गई थी। उनका परिवार संबंधित जमीन पर खेती कर रहा है। हलका कानूनगो और पटवारी ने मौके का निरीक्षण कर नायब तहसीलदार कलायत को रिपोर्ट सौंपी। तहसीलदार दिनेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने रिपोर्ट में अपने पेन से कटिंग कर बदलाव किया। उन्होंने नायब तहसीलदार के हस्ताक्षर काट दिए। इसके बाद रिश्तेदारों के पक्ष में रिपोर्ट बनाकर एसडीएम कार्यालय भेज दी। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Corona Positive: यमुनानगर की महिला कोरोना पॉजिटिव