कल्पना स्कूल की खो- खो टीम ने सीबीएसई क्लस्टर मे रजत पदक पर किया कब्जा

Kharkhoda
Kharkhoda: कल्पना स्कूल की खो- खो टीम ने सीबीएसई क्लस्टर मे रजत पदक पर किया कब्जा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda: कल्पना चावला विद्यापीठ की खो-खो अंडर-19 (लड़कियों) की टीम ने सीबीएसई क्लस्टर पन्द्रह मे रजत पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही एचबीएसई खेलों में खो -खो टीम (लड़कों) की अंडर -19 ने खंड स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करके जिला स्तर के लिए अपनी जगह बनाई। विद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का फूल माला पहनकर स्वागत किया। Kharkhoda

प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया,‌जिसमें मंच का संचालन अध्यापिका ज्योति द्वारा किया गया। विद्यार्थियों व उनके प्रशिक्षकों को विद्यालय के द्वारा नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला महेंद्रगढ़ के देवयानी इंटरनेशनल विद्यालय में हुआ। यह प्रतियोगिता 9 से 11 अगस्त तक हुई। आनंद स्कूल के साथ फाइनल मैच खेलते हुए कल्पना चावला विद्यापीठ की टीम ने रजत पदक हासिल किया।

इस समारोह में प्राचार्या उषा वत्स, प्राथमिक प्रभारी रितु, प्रशिक्षक पूनम और अमन खत्री सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। प्राचार्या ने सभी विजयी विद्यार्थियों व उनके तैयारी करने वाले प्रशिक्षकों को बधाई दी और ऐसे ही आगे भी विद्यालय, गांव और माता-पिता के नाम को रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। Kharkhoda

यह भी पढ़ें:– Haryana Railway News: हरियाणा के इन शहरों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान