जिला सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में कल्पना स्कूल के विद्यार्थी रहे प्रथम

Kharkhoda News
Kharkhoda News: जिला सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में कल्पना स्कूल के विद्यार्थी रहे प्रथम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) के विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाते हुए 30 दिसम्बर 2025 को इंडियन मॉडर्न स्कूल, सोनीपत में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता लेवल-1में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से तीन छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमे देवांश सुपुत्र आकाश,जयंत सुपुत्र संदीप, अबीर कालखंड पुत्र रोहित। इन विद्यार्थियों की इस बड़ी उपलब्धि के पीछे उनकी अध्यापिका सुदेश जैन का विशेष मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत रही। Kharkhoda News

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए न केवल तैयार किया, बल्कि पूरे समय उनका उत्साहवर्धन भी किया। विद्यालय पहुँचने पर विजेताओं विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उषा वत्स और प्राथमिक प्रभारी रितु ने विजेता विद्यार्थियों और उनकी मार्गदर्शक अध्यापिका को बधाई दी। प्राचार्या ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जो आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें:– Punjab Winter Holidays: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, पंजाब के स्कूलों में बढ़ सकती है छुट्टियां, पढ़ें क्या है ताजा अपडेट