IND vs AUS Hockey Women’s Junior: कनिका सिवाच का एक गोल और ऑस्ट्रेलियाई टीम ढ़ेर!

Women's Hockey News
कनिका सिवाच का एक गोल और ऑस्ट्रेलियाई टीम ढ़ेर!

IND vs AUS Hockey Women’s Junior World Cup 2025: कैनबरा। कनिका सिवाच के निर्णायक गोल की बदौलत भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-21 टीम को 1-0 से हराया। यह मुकाबला सोमवार को नेशनल हॉकी सेंटर में खेला गया।पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन गोल नहीं हुआ। मुकाबले के 32वें मिनट में कनिका सिवाच ने शानदार फील्ड गोल करके अपनी टीम को विजयी बनाए रखा और स्कोर 1-0 किया। इस जीत ने भारतीय टीम को लगातार दो पिछली हारों के बाद आत्मविश्वास दिया है। Women’s Hockey News

भारतीय टीम ने इस दौरे के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-21 टीम के खिलाफ 2-3 से हार का सामना किया था। उस मैच में लालथंतलुआंगी (47वें मिनट) और सोनम (54वें मिनट) ने गोल किए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से बियांका जुरर, एवी स्रांसबी और सैमी लव ने गोल किए थे।

दूसरे मैच में भारतीय टीम को 0-5 से करारी हार झेलनी पड़ी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मकायला जोन्स ने तीन गोल किए और सैमी लव तथा मिगालिया हॉवेल ने एक-एक गोल दागा।

अब भारतीय टीम 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख हॉकी वन लीग में हिस्सा लेने वाले क्लब कैनबरा चिल के खिलाफ दो मैच खेलेगी। यह मुकाबले दिसंबर में एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 से पहले टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में उच्च स्तरीय टीमों के खिलाफ खेलना भारतीय खिलाड़ियों के कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा। Women’s Hockey News