Kanpur Scooter Blast: कानपुर में स्कूटी धमाके का बड़ा खुलासा: अवैध पटाखों की वजह से हुआ धमाका, छह हिरासत में

Kanpur News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए स्कूटी धमाके की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रारंभिक आशंका के विपरीत यह मामला बम विस्फोट का नहीं, बल्कि अवैध पटाखों के फटने का निकला। पुलिस ने इस घटना से जुड़े छह लोगों को हिरासत में लिया है और कई दुकानों से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। Kanpur News

संयुक्त पुलिस आयुक्त (जॉइंट कमिश्नर) आशुतोष कुमार ने बताया कि शुरुआत में सूचना मिली थी कि स्कूटी में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एटीएस सहित अन्य जांच एजेंसियों को अलर्ट किया गया। लेकिन मौके की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि जिस स्थान पर स्कूटी खड़ी थी, वहां के आसपास अवैध पटाखों की बिक्री होती थी।

जांच के दौरान विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि धमाका लो एक्सप्लोसिव पदार्थों से हुआ, जो आमतौर पर पटाखों में प्रयोग किए जाते हैं। इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और कई दुकानों से अवैध रूप से रखे गए पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त किया। Kanpur News

आशुतोष कुमार ने बताया कि अब तक छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये पटाखे कहां से लाए गए और इनके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है। जिन दुकानों से विस्फोटक सामग्री मिली है, उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस घटना का शहर की शांति और कानून-व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अवैध पटाखा कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। Kanpur News