
Sawan Kanwar Yatra: गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर गाजियाबाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में यात्रा को सुरक्षित, सुगम और स्वच्छ बनाने की रणनीति तैयार की गई। बैठक में निगम व गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और अपने-अपने विभागों की तैयारियों की रूपरेखा साझा की। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रमुख कदम:रितेश त्रिपाठी | Sawan Kanwar Yatra
कांवड़ मार्ग और शिविरों पर 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।कैमरों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी, जहां पुलिस टीमें 24×7 तैनात रहेंगी।बैरिकेडिंग और फ्लेक्स बोर्ड्स के माध्यम से मार्गदर्शन व नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा।एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस विभाग कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हर संवेदनशील बिंदु पर निगरानी करेगा।
स्वच्छता व्यवस्था का विशेष प्रबंधन:डॉ. मिथिलेश
285 सफाई मित्रों की विशेष टीम तीन शिफ्टों में सफाई व्यवस्था संभालेगी।140 अतिरिक्त डस्टबिन और 55 डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन तैनात रहेंगे।45 मोबाइल टॉयलेट हाई प्रेशर मशीनों से नियमित साफ किए जाएंगे।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने कहा कि शिविरों और रूट पर साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुख्ता होगी प्रकाश व जल व्यवस्था:नगर आयुक्त
4426 अतिरिक्त लाइटों की व्यवस्था की जाएगी,विशेष रूप से दुहाई, मेरठ रोड, साई उपवन और शिविर स्थलों पर।21 जनरेटर बैकअप के लिए तैनात होंगे।25 गंगाजल टैंकर, 15 अस्थायी प्याऊ, और जलभराव की स्थिति में पंप सेटों की व्यवस्था की गई है।जलकल विभाग की टीम कांवड़ शिविरों पर नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।नगर आयुक्त ने सभी विभागों को 7 जुलाई से कार्य प्रारंभ करने और कांवड़ मार्ग पर पूरी तैयारी के साथ डटे रहने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि “कांवड़ महोत्सव आस्था का पर्व है। इसकी सफलता हमारी संयुक्त ज़िम्मेदारी है। निगम और पुलिस मिलकर इसे सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम बनाएंगे। बैठक में एसीपी पूनम मिश्रा, एसीपी रितेश त्रिपाठी, एसएचओ अनुराग शर्मा, डॉ. अनुज (उद्यान प्रभारी), जलकल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।