
खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। थाना रोड़ स्थित ओम साईं क्लासेस सेंटर पर अध्यापक दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग (Poster Making) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विधार्थियों ने मास्टर श्री जय भगवान स्टेट अवार्डी के नेतृत्व मे भाग लिया। इस स्पर्धा मे 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता ने कार्तिक ने प्रथम स्थान, योगांत ने द्वितीय व यश मलिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रयास संगठन के अध्यक्ष नवीन दहिया ने विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तथा उनकी हौसला अफजाई की। अंत मे मास्टर जय भगवान ने शिक्षक दिवस के महत्व के बारे मे छात्रों को बताया। इस मौके पर सुमित कुमार, रोशनी देवी, पिंकी, तन्नू, हर्ष, मास्टर सतीश विजय सिंह दहिया, संजू, अमित आदि उपस्थित थे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– कैराना में वकीलों ने फूंका डीजीपी व मुख्य सचिव का पुतला














