नामचर्चा में कविराजों ने गाया गुरुयश

Naamcharcha sachkahoon

दो जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक की नामचर्चा (Naamcharcha) प्रेमी गुरजन्ट सिंह इन्सां के घर मसानी में हुई। ब्लॉक भंगीदास जगदेव सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। विनती का शब्द प्रेमी बबलू इन्सां ने बोला। कविराज जसवीर सिंह इन्सां, भरत इन्सां, जगदेव इन्सां, गुरजन्ट इन्सां, कुम्भाराम, प्रमोद इन्सां, रामप्रकाश, भजन इन्सां, धर्मपाल इन्सां आदि ने शब्दों के जरिए सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। अरदास की सेवा प्रेमी जगदेव इन्सां ने की।

प्रेमी भजन सिंह इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का दसवां शाही पत्र साध-संगत को पढ़कर सुनाया। नामचर्चा (Naamcharcha) के दौरान दो जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। नामचर्चा में इकबाल सिंह, नायब सिंह, सतपाल इन्सां, बलवंत सिंह इन्सां, गुरमुख सिंह इन्सां, देव इन्सां, अमृतपाल इन्सां, मिलखराज इन्सां, हैप्पी इन्सां, सुखजिन्द्र सिंह इन्सां, भीरूराम इन्सां, विजय कुमार इन्सां आदि मौजूद थे। ब्लॉक की आगामी नामचर्चा 2 मई की तलवाड़ा झील में प्रेमी निर्मल सिंह इन्सां के घर पर होगी। नामचर्चा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here