Income Tax Return FY 2024-25: नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। सभी करदाताओं को 15 सितंबर, 2025 की अंतिम तिथि से पहले अपने दस्तावेज़ों को सुव्यवस्थित कर लेना चाहिए ताकि रिटर्न दाखिल करते समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो। नीचे ऐसे सात प्रमुख दस्तावेज़ों का विवरण दिया गया है, जिन्हें रिटर्न दाखिल करते समय साथ रखना अनिवार्य है Filing ITR FY 2024-25
1. पैन, आधार और बैंक खाता विवरण
स्थायी खाता संख्या (पैन) और आधार संख्या का आपस में लिंक होना आवश्यक है, जैसा कि आयकर अधिनियम की धारा 139AA के तहत निर्धारित है। इसके साथ ही, रिफंड की प्रक्रिया के लिए बैंक पासबुक, खाता संख्या, तथा आईएफएससी कोड आवश्यक होते हैं।
2. कर कटौती प्रमाण पत्र (Form 16, 16A, 26AS)
यदि आप वेतनभोगी हैं तो फॉर्म 16, और अन्य आय पर कर कटौती के लिए फॉर्म 16A अनिवार्य है। साथ ही, फॉर्म 26AS में आपके द्वारा भुगतान किए गए अग्रिम कर, टीडीएस और रिफंड की पूरी जानकारी होती है।
3. AIS और TIS विवरण
वार्षिक सूचना विवरण (AIS) और करदाता सूचना सारांश (TIS), आय के विभिन्न स्रोतों, निवेश, लाभांश और बैंक जमा की जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आयकर पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है और रिटर्न भरते समय इनसे मिलान ज़रूरी है।
4. निवेश और कर कटौती संबंधी दस्तावेज़
यदि आपने धारा 80सी, 80डी, 80ई आदि के अंतर्गत कोई निवेश किया है, जैसे बीमा, पीपीएफ, शिक्षा ऋण ब्याज, या दान, तो उनकी रसीदें और साक्ष्य जरूर रखें। इससे आप कर कटौती का उचित लाभ उठा सकते हैं।
5. पूंजीगत लाभ और संपत्ति विवरण
यदि आपने शेयर, म्यूचुअल फंड, भूमि या भवन इत्यादि बेचे हैं, तो संबंधित ब्रोकर या एसेट मैनेजमेंट कंपनी से पूंजीगत लाभ विवरण अवश्य प्राप्त करें। यह आपके सीए या कर सलाहकार को कर की सटीक गणना में सहायक होगा।
6. विदेशी आय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़
यदि आपकी विदेश में आय या संपत्ति है, तो आपको फॉर्म 67, बैंक विवरण, तथा विदेशी निवेश का लेखा-जोखा रखना अनिवार्य है। यह दोहरे कराधान से बचाव और विधिक अनुपालन के लिए आवश्यक है।
7. पूर्व वर्ष के रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट
पिछले वर्ष का आईटीआर, तथा यदि आपके खातों का ऑडिट हुआ है तो फॉर्म 3CB-3CD और 3CEB (विशेष लेन-देन हेतु), ये सभी दस्तावेज़ संभालकर रखें। यह विशेष रूप से व्यवसायियों और अंतरराष्ट्रीय लेन-देन करने वालों के लिए आवश्यक है।
अतिरिक्त सुझाव | Filing ITR FY 2024-25
रिटर्न भरते समय फॉर्म 16 के डेटा को 26AS और AIS से मिलान करना आवश्यक है ताकि कोई गलती, चूक या अंतर न रह जाए। आयकर विभाग की वेबसाइट पर अब ITR-2 और ITR-3 के लिए नई Excel और ऑनलाइन यूटिलिटी उपलब्ध हैं, जिनका लाभ उठाकर आप रिटर्न को सरलता से भर सकते हैं।
अस्वीकरण
यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्य से तैयार किया गया है। कर संबंधी कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट या कर सलाहकार से परामर्श अवश्य लें। Filing ITR FY 2024-25
Gold Price Today: सोने की कीमतों में दिखी तेजी, डॉलर में कमजोरी से हुई कीमतें प्रभावित