गाजियाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री ने महिलाओं को वितरित की पॉपकॉर्न मेकिंग व दौना पत्तल मेकिंग मशीन

Dr.-VK-Singh

गाजियाबाद(सच कहूँ /रविन्द्र सिंह)। केंद्रीय राज्य मंत्री रि. जनरल डॉ वीके सिंह (Dr. VK Singh) ने कहा कि खादी ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी नई पहचान बनाई है। आज दुनिया के हर कोने में लोग खादी से परिधानों को पसंद कर रहे हैं। यह बात उन्होंने कविनगर स्थित रामलीला मैदान में भव्य खादी मेले के उदघाटन के दौरान कही। उन्होंने खादी उत्सव की प्रशंसा करते हुए लघु उद्योग एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी को लेकर कदम बढ़ाए। इसके पहले खादी के कपड़े पहनना लोग पसंद नहीं करते हैं। आज हालात यह है कि खादी एक स्टेटस सिंबल बन गई है। गरीब से लेकर अमीर तक के लिए खादी के परिधान उपलब्ध हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री Dr. VK Singh ने कहा कि इस खादी उत्सव का उद्देश्य है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी रोजगार की उपलब्धि हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में खादी को देश-विदेश में एक नई पहचान मिली है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी खादी को बहुत ही बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि इसको एक नए फैशनेबल रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। विदेशों में ज्यादातर सिंथेटिक कपड़ों का उपयोग होता है उनका स्थान भी धीरे-धीरे खादी लेती जा रही है। इसलिए विदेशों में भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

खादी मेला 22 फरवरी तक चलेगा: सीडीओ

गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित यह खादी मेला 22 फरवरी तक चलेगा। इसमें आठ राज्यों के 42 जनपदों के 91 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इसमें पांच स्टॉल्स गाजियाबाद के भी हैं।

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कुछ महिलाओं को नि:शुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन व दौना पत्तल मेकिंग मशीन वितरित की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार के लिए कई लाभार्थियो को चेक भी वितरित किए। इस दौरान डीएम राकेश कुमार सिंह,परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here