आमजन की सुरक्षा में मुस्तैद खाकी ने तड़फते गोवंश की ली सुध

Hanumangarh News
आमजन की सुरक्षा में मुस्तैद खाकी ने तड़फते गोवंश की ली सुध

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रात-दिन आमजन की सुरक्षा में मुस्तैद रहने वाली खाकी का रविवार को गोवंश प्रेम देखने को मिला। जंक्शन पुलिस थाना के एसआई जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने बताया कि जिला कलक्ट्रेट गेट के आगे सडक़ पर बने नाले पर लगे लोहे के जाल में रविवार को एक गाय का पैर फंस गया। इस कारण गाय काफी देर तक वहां बैठी रही। इसकी सूचना जंक्शन पुलिस थाना के जवानों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोहे के जाल में फंसा गाय का पैर सावधानीपूर्वक बाहर निकालने में सफलता हासिल की। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– RAS Pre Exam : नकलचियों को भुगतना पड़ सकता है 10 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here