RAS Pre Exam : नकलचियों को भुगतना पड़ सकता है 10 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास!

Sri Ganganagar News
श्रीगंगानगर के 41 तथा अनूपगढ़ के 10 केंद्रों पर 19480 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

श्रीगंगानगर(सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आरएएस प्रारंभिक परीक्षा (RAS Pre Exam) 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेशभर के 46 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग स्तर पर तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। बता दें कि राज्यभर के 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए लंबे समय से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस परीक्षा के लिए जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू हैं। Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर के 41 तथा अनूपगढ़ के 10 केंद्रों पर 19480 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

इस परीक्षा के लिए राज्य भर में जहां 2158 केंद्र निर्धारित किए गए हैं वहीं जिले में यह परीक्षा 41 केंद्रों पर आयोजित होगी सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर ही बनाए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन अरविंद जाखड़ ने बताया कि आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार हाल ही में आयोजित वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा की तरह परीक्षा के प्रश्न पत्र कोषागार में रखें जायेंगे तथा परीक्षा से ठीक पहले कड़ी सुरक्षा व वीडियोग्राफी के साथ ही केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगे। बोर्ड से गोपनीय सामग्री प्राप्त होने पर पूर्ण सुरक्षा के साथ डबल लॉक में रखवाया जायेगा। सभी परीक्षा केंद्रों में पेपर शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों की कक्षा कक्ष में वीडियोग्राफी होगी। Sri Ganganagar News

2 हजार से ज्यादा कार्मिक देंगे परीक्षा ड्यूटी | Sri Ganganagar News

जिला मुख्यालय पर हो रही इस परीक्षा के लिए अभिजागर, केंद्रअधीक्षक, लिपिक, सहायक कर्मचारी व सहयोगी स्टाफ के अलावा उप समन्वयक उड़नदस्ता दल आदि को मिलाकर 2 हजार से अधिक कार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा से पहले दिन सभी केंद्रों पर आमुखीकरण बैठक का आयोजन होगा इसके साथ-साथ उप समन्वयकों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों की जांच भी की जायेगी। Sri Ganganagar News

पेपर से 3 दिन पहले अपलोड होंगे प्रवेश-पत्र

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 24 सितंबर 2023 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी। इसके अलावा प्रवेश-पत्र परीक्षा दिनांक से 3 दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी यथाशीघ्र समय के अनुसार प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। Sri Ganganagar News

फैक्ट फाइल
स्तर             परीक्षा केंद्र        अभ्यर्थी
राज्य            2158            6.97 लाख
गंगानगर        41               16888
हनुमानगढ़      58               19246
अनूपगढ़        10                2592

एक्सपर्ट व्यू

“1 अक्टूबर को होने वाली आरएएस प्री परीक्षा में सुबह 10 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र पर प्रवेश अनुमत नहीं है। सुरक्षा जांच और फ्रिस्किंग आदि के चलते अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। इस पेपर में पहली बार ओएमआर शीट में 5वां उत्तर विकल्प दिया गया है। जिसमें 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में पांचों विकल्पों में से कोई विकल्प अंकित नहीं करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य करार दिया जाएगा। इसके लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय अलग से देय है।” Sri Ganganagar News

-भूपेश शर्मा, परीक्षा विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें:– पशु चिकित्सक हड़ताल पर, कई लाभों से वंचित हो रहे पशुपालक