खरखौदा की विकास रैली पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रैली होगी – राजवीर दहिया

Kharkhoda News
Kharkhoda News: खरखौदा की विकास रैली पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रैली होगी - राजवीर दहिया

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: गांव फतेहपुर मे 41 लाख की लागत के कार्यों का ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष राजवीर दहिया, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र दहिया, नगर पालिका के अध्यक्ष हीरालाल इंदौरा ने नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है। ताकि गांव में विकास की कोई कमी ना रहे। यदि गांव विकसित होंगे तो प्रदेश विकसित होगा, यदि प्रदेश विकसित होगा तो देश विकसित होगा । इसी मुहिम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण विकास की ओर तीव्रता से कम कर रहे हैं। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि खरखौदा में विकास की गति को चारों इंजन की ताकत लेकर रफ्तार बढ़ाने के लिए 28 दिसंबर को खरखौदा की अनाज मंडी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विकास रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं। रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री का स्वागत करें और खरखौदा के लिए विकास की सौगातो की झड़ी लगवाने का काम करें। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत फतेहपुर में 41 लाख रुपए की लागत से एसी चौपाल का निर्माण, गांव में ओपन जिम व एक पानी का टैंकर का का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकर से गांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके। इसके लिए ब्लॉक समिति द्वारा इस टैंकर की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक खरखौदा चेयरमैन राजवीर दहिया, ब्लॉक खरखौदा चेयरमैन सतेंद्र सत्ते रोहट, नगर पालिका खरखौदा चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, ग्राम पंचायत फतेहपुर सरपंच करन सिंह, आनंदपुर सरपंच प्रहलाद, मुकेश, अजय, खेला पहलवान, प्रेम, मीनु पहलवान, काला, नीरज ककरोई, योगेन्द्र, विकास, सचिन उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक