हमसे जुड़े

Follow us

11.8 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home कैथल चाय वाले की ब...

    चाय वाले की बेटी खुशी ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक

    Kaithal News
    Kaithal News: चाय वाले की बेटी खुशी ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक

    विपरीत परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखने का हौसला रखने वालों के लिए प्रेरणास्रोत बनी खुशी की यह जीत

    कैथल (सच कहूॅं/कुलदीप नैन)। Asian Games: चाय की रेहड़ी लगाने वाले की बेटी खुशी सैनी (15 वर्ष) ने बहरीन में चल रहे एशियन गेम्स के कुराश मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर न केवल अपने जिले कैथल का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक जीतकर कैथल लौटने पर डीसी प्रीति व बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने खुशी को मेडल पहनाकर स्वागत किया और उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी। उनके साथ एसडीएम अजय सिंह भी मौजूद थे। Kaithal News

    यह खुशी की लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। इस कांस्य पदक से ठीक पहले, उन्होंने पिछले महीने दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप के कुराश मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। डीसी प्रीति ने खुशी के पिता को बधाई देते कहा कि हम सभी उनके आभारी हैं, जिन्होंने अपनी बेटी की सफलता के लिए इतनी कड़ी मेहनत की। यह सभी के लिए प्रेरणा की बात है।

    इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, एसडीएम अजय सिंह, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, कोच जोगिंदर सिंह, खुशी के पिता सतीश सैनी, समाज सेवी अनिल कुमार सहित खुशी के परिजन मौजूद रहे। वहीं जिला खेल अधिकारी राज रानी, बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, कैथल कुराश एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार, संदीप दीवाल सहित अन्य ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की।

    हिंद सिनेमा के पास चाय की रेहड़ी लगाते है खुशी के पिता | Kaithal News

    बता दें कि खुशी के पिता सतीश कुमार सैनी कैथल में पुराने हिंद सिनेमा के पास एक चाय की रेहड़ी लगाते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी के सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खुशी के पिता प्रतिदिन सुबह-शाम उन्हें प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम छोड़कर जाते हैं और साथ में अपनी आजीविका भी चलाते हैं। सीमित आय के बावजूद अपनी बेटी के खेल के प्रति जुनून को हमेशा प्रोत्साहित किया।

    बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि दर्शाती है कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत किसी भी आर्थिक बाधा से बड़ी होती है। एसडीएम अजय सिंह ने भी खुशी व उनके परिजनों सहित कोच को इस सफलता पर बधाई दी।

    खुशी के कोच जोगिंद्र व संदीप कुमार ने बताया कि खुशी पिछले दो सालों से कुराश खेल से जुड़ी हैं। इस खेल से पहले, वह कुश्ती खेलती थीं। दो वर्षों के भीतर ही कुराश में उनकी यह उपलब्धि उनके समर्पण, उसके अभिभावकों के त्याग और कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। Kaithal News

    डीसी प्रीति ने कहा कि खुशी की यह जीत कैथल के उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखने का हौसला रखते हैं। खुशी भविष्य में और कड़ी मेहनत करे और और देश के लिए स्वर्ण पदक जीते।

    यह भी पढ़ें:– पूजा इन्सां बनी भारत की दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम की कप्तान