कहासुनी के बाद युवक का अपहरण, लाठी-डंडों से पीटा

पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के पानीपत में परीक्षा केंद्र में हुई कहासुनी के बाद एक गुट ने 12वीं के छात्र का अपहरण के बाद उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। माडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में आदित्य ने बताया कि वह गांव भादड, इसराना का रहने वाला है। वह गांव कालखा के सरस्वती स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। 12वीं कक्षा में ही पढ़ने वाले अंकित निवासी रामनगर का परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव जाटल में है। चार मार्च को उसकी हिंदी की परीक्षा थी।

यह भी पढ़ें:–  जानें, हरजोत बैंस की मंगेतर डॉ. ज्योति यादव के बारे में

परीक्षा में सिटिंग के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपी अंकित ने उसके साथ बदसलूकी व धक्का मुक्की की थी। फिर 10 मार्च को आदित्य अपने चचेरे भाई शुभम के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर परीक्षा के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान अंकित, विष्णु, राहुल व अन्य 8-10 लड़के चार-पांच बाइक पर सवार होकर आए और उनकी बाइक के आगे लगाकर रास्ता रोक लिया।

इतना ही नहीं उन्होंने दोनों भाइयों से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिस बीच चचेरा भाई शुभम अपना बचाव करते हुए वहां से बाइक समेत भाग निकला। इसके बाद आरोपी उसे अपनी बाइक पर अपहरण कर गांव बिंझौल के पास पोल्ट्री फार्म पर ले गए। जहां आरोपियों ने उस पर एकमत होकर लाठी-डंडों से उसे पीटा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने देसी पिस्तौल दिखाते हुए कहा कि किसी को भी इस बारे में शिकायत की तो वे उसे गोली मार देंगे। आदित्य ने अपने बचाव में शोर किया तो मौके पर राहगीर आने लगे। जिन्हें आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here