एसपी की फेक आईडी बनाकर मांगें 25 हजार

साइबर ठग की पहचान करने के लिए जांच में जुटी पुलिस

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। कैथल में अज्ञात द्वारा कैथल के एसपी मकसूद अहमद की इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो लगाकर रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि उन्होंने सूचना मिली है कि उसकी किसी ने नकली इंस्टाग्राम आईडी बना ली है। नकली आईडी से संदेश भेजकर आरोपी ने कुछ रुपयों की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– प्रत्येक प्रवासी पंजाबी की शिकायत का निपटारा करेगी सरकार: धालीवाल

पहले अज्ञात व्यक्ति ने किसी के पास हेलो का संदेश भेजा है। उसके बाद क्या हाल है। इसके बारे में जानकारी ली है। फिर अज्ञात ने कहा कि आपसे एक काम है। उसके बाद बोला की आपके पास फोन-पे है क्या। कुछ रुपयों की जरूरत है। वह ये रुपये कल वापिस कर देगा। साइबर थाना की पुलिस ने मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी पर एसपी मकसूद अहमद की 12 फोटो लगाई हुई हैं।

पहले डीएसपी की फोटो से मांगे थे रुपए

करीब एक महीने पहले भी कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह की फोटो व्हाट्सएप पर लगा कर उनकी जान पहचान के एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये ठगे थे। अब पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को कस्टडी में लिया है। लोग जागरूक रहें: एसपी ने उनकी इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाने को लेकर स्वयं जानकारी दी है। उसमें लिखा है कि किसी ने फेक आईडी बनाई है और वह अब रुपयों की मांग कर रहा है। इसलिए सचेत रहे। इस आईडी की रिपोर्ट करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।