Aam Aadmi Party: भाजपा को झटका, भाजपा नेता अजय चौधरी व राकेश कुकरेजा सैकड़ों परिवारों सहित ‘आप’ में शामिल

Patiala News
Aam Aadmi Party: भाजपा को झटका, भाजपा नेता अजय चौधरी व राकेश कुकरेजा सैकड़ों परिवारों सहित ‘आप’ में शामिल

राजपुरा (सच कहूँ/अजय कमल)। Rajpura News: राजपुरा से भाजपा को उस समय झटका लगा, जब भाजपा नेता अजय चौधरी व राकेश कुकरेजा ने सैकड़ों परिवारों सहित राजपुरा से एमएलए नीना मित्तल के नेतृत्व में भाजपा का कमल छोड़ झाड़ू का पल्ला पकड़ लिया। अजय चौधरी के घर शहरी प्रधान चारू चौधरी के नेतृत्व में रखी गई मीटिंग, जिसने देखते ही देखते रैली का रूप धारण कर लिया, जिसमें विशेष तौर पर एमएलए नीना मित्तल पहुंचे व उन्होंने अजय चौधरी व राकेश कुकरेजा और सैंकड़ों परिवारों और मौजूद यूथ को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। एमएलए मित्तल ने कहा कि राजपुरा में लगातार आम आदमी पार्टी मजबूत हो रही है। Patiala News

लोकपक्षीय नीतियों के साथ ही मान सरकार लोगों में दिलों में जगह बना रही है, जिसका परिणाम सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी को 13/0 वाली भगवंत सिंह मान वाले ऐलान को जरूर पूरा करेंगे। इसके उलट भाजपा को शहरों में तो क्या गांवों की फिरनी में भी आने नहीं दिया जा रहा। भाजपा की लोक विरोधी नीतियां केन्द्र सरकार का तख्ता पलट करने में अहम रोल अदा करेंगी। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार डॉ. गांधी पर भी तंज कसते नीना मित्तल ने कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाने वाले व पैराशूट द्वारा कांग्रेस द्वारा पटियाला से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार डॉ. गांधी यह समझ लें कि उनकी हार का सबसे बड़ा कारण उनके कांग्रेसी आगू व सहयोगी होंगे। Patiala News

क्योंकि पुराने कांग्रेसी नेताओं को पछÞाड़कर पैराशूट द्वारा की गई एंट्री ही गले की हड्डी बनकर रड़केगी। इस मौके एमएलए नीना मित्तल ने अजय चौधरी व राकेश कुकरेजा व मौजूद सैकड़ों परिवारों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। इस मौके मनमोहन सचदेवा, विनोद बब्बर, अनिल जटाना, पवन चावला, कमल दुरेजा, कल्पना कुकरेजा, सोनिया कटारिया, हिमांशू बब्बर, दीपक तनेजा, पवन सिंधी, अनिल चौधरी, मुकेश कथूरिया, गीता रानी, कोमल रानी, रीटा, वंदना, नीरू चौधरी, शालू कथूरिया सहित कई यूथ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Punjab Board Result: 12वीं कक्षा के परिणामों में बेटों ने मारी बाजी, बेटियां रही पीछे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here