गुंडातत्वों की गिरफ्तारी को लेकर धरना 9 को

Kairana News
सांकेतिक फोटो

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) शहर में बढ़ रही चोरियों व गुंडागर्दी के खिलाफ किसान मजदूर मुलाजिम संघर्ष कमेटी द्वारा दिए जा रहे धरने (Abohar News) का टीएसयू व पैशनर्ज एसोसिएशन ने समर्थन किया है। सहायक सचिव सुखजिंदर सिंह ने बताया कि गत दिनों गुंडागर्दी के खिलाफ बनाई गई कमेटी के सदस्य जनरैल सिंह पर कछ गुंडातत्वों ने हमला कर घायल कर दिया जिनको काबू करने की मांग को लेकर 9 मई को धरना लगाया जाएगा। जिसमें वे पूरा सहयोग करेगें। इस मौक पर जरनैल सिंह, सुरेश सिंह, इकबाल सिंह, शंकर दास, राजिन्द्र कमार, माया प्रकाश, अनीदान, नरिन्द्र बहल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here