संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज

farmers-

बहादुरगढ़ (एजेंसी)। सिंघु बॉर्डर पर आज मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। बैठक में कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को तेज करने और पिछले दिनों रास्ता खोलने को लेकर हुए प्रयासों पर चर्चा होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में मोर्चा के सभी किसान नेता हाजिर रहेंगे। बता दें कि 26 नवंबर को किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो रहा है। इससे पहले आंदोलन को तेज करने की रणनीति पर चर्चा की जानी है। हरियाणा के किसान संगठनों की ओर से तो प्रस्ताव भी तैयार किए जा चुके हैं। यहां के किसान प्रभावी फैसले लेने का दबाव बना रहे हैं।

कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था, लेकिन पुलिस ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को दिल्ली जाने से पहले ही सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर रोक दिया था। इसलिए किसानों ने बॉर्डर पर ही डेरा डाल लिया। वहीं अब तक 600 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से कोई नरमी के संकेत नहीं हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।