अब घुटना बदलवाना हुआ सस्ता, सरकार ने की 65 प्रतिशत की कटौती

Health

नई दिल्ली। सरकार ने लोगों को किफायती दर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घुटना बदलवाने के दौरान लगाए जाने वाले उपकरणों की अधिकतम कीमत बुधवार से नियंत्रित कर दी है जिससे इस आपरेशन पर खर्च की जाने वाली कुल राशि में भारी कमी आएगी तथा इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेशनल फार्मा प्राइसिंग आथरिटी (एनपीपीए) ने घुटना बदलवाने के दौरान मरीजों से की जाने वाली लूट को रोकने के लिए इसके विभिन्न आपरेशन में लगाए जाने वाले उपकरणों का मूल्य नियंत्रित कर दिया है।

 वस्तु एवं सेवा कर अलग से होगा

देश में घुटना बदलवाने के लिए 80 प्रतिशत लोग कोबाल्ट क्रोमियम आपरेशन कराते हैं। सरकार के फैसले से इसमें खर्च होने वाली राशि में 65 प्रतिशत की कमी आएगी। अभी तक इस आपरेशन पर लोगों को एक लाख 58 हजार रुपये से ढाई लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन अब इस उपकरण का अधिकतम खुदरा मूल्य 54720 रुपये तय किया गया है। इस कीमत पर वस्तु एवं सेवा कर अलग से होगा। घुटना बदलवाने के लिए पांच प्रकार के आपरेशन कराये जाते हैं।

टाइटेनियम एंड आक्सीडाइज्ड जीरकोनियम आपरेशन में ढाई लाख से साढे चार लाख रुपये तक का खर्च आता है, लेकिन अब इस आपरेशन में लगाए जाने वाले उपकरण का अधिकतम मूल्य 76600 रुपये तय किया गया है। हाई फ्लैक्सीबिलिटी इम्प्लांट आपरेशन में एक लाख 81 हजार रुपये लिए जाते थे लेकिन अब इसमें लगने वाले उपकरण का अधिकतम मूल्य 56490 रुपये कर दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।