पाकिस्तानी बल्लेबाज की बाउंसर लगने के बाद मौत

Death, Pakistan, Batsman, Ball, PCB, Bouncer, Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी ट्विटर पर सूचना

लाहौर (एजेंसी)। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ जुबैर अहमद की मैदान में एक मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगने से मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह घटना 14 अगस्त की है। अहमद लिस्ट ए और ट््वेंटी-20 टीम क्वेटा बीयर्स के लिए चार मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्विटर पर यह सूचना दी। बोर्ड ने लिखा कि ज़ुबैर की दुखद मौत इस बात को याद दिलाती है कि सभी स्तर पर क्रिकेटरों के लिए हेलमेट पहनना ज़रुरी है।

हमारी संवेदनाएं जुबैर के परिवार के साथ हैं। हाल ही में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर को भी जोश हेजलवुड का अभ्यास के दौरान एक बाउंसर लगा था। वहीं तीन वर्ष पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की सिर पर बाउंसर लगने से मौत के बाद दुनियाभर में यह मुद्दा काफी गरमा गया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हेलमेट के नियमों और उसकी तकनीक में बदलाव किए गए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।