Cricket News: वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से 54 रन दूर हैं कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli: वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से 54 रन दूर हैं कोहली

पर्थ (एजेंसी)। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से केवल 54 रन दूर हैं। अभी कोहली के नाम वनडे में 14181 रन हैं और वह श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) से पीछे हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट के दो वर्तमान सबसे बड़े बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें होंगी। ये दोनों लगभग सात महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अब केवल वनडे क्रिकेट में ही भारत के लिए खेलते हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों को उन्हें खेलते देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। Virat Kohli

सीरीज से पहले कप्तानी में हुए बदलाव ने यह भी दिखाया है कि अब भारतीय टीम आगे की ओर देख रही है। जहां लगातार इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं वहीं टीम मैनेजमेंट इस दौरे पर उनके प्रदर्शन को काफी करीब से देखने वाला है। दोनों ही खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वे इस सीरीज में अपना बेस्ट दे पाएं। रोहित 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले विश्व के 11वें और भारत के पांचवें क्रिकेटर बनेंगे। रोहित के नाम इस समय तक 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच हैं। इसके अलावा रोहित आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही 1000 वनडे रन पूरे करने से केवल 10 रन दूर हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे। Virat Kohli

यह भी पढ़ें:– भारतीय महिला टीम करेगी जोरदार वापसी, भारत की गेंदबाजी और मध्यक्रम की मजबूती पर उठे सवाल