कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रातभर हुई मूसलधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य भर में दुर्गा पूजा के उत्सव के कुछ ही दिन पहले यह भारी वर्षा आई। सोमवार रात से लेकर मंगलवार तड़के तक लगातार हुई बारिश के कारण शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात तथा दैनिक गतिविधियाँ पूरी तरह ठप हो गईं। Kolkata News
कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों जैसे जादवपुर, बाघाजतिन, साल्ट लेक और गोल्फ ग्रीन में पानी इतना बढ़ गया कि वाहन और पैदल यात्री दोनों ही कठिनाई में थे। मुख्य सड़कों पर फंसे वाहन, कई चौराहों पर कमर तक पानी में चलते लोग और मेट्रो की ब्लू लाइन का एक लंबा हिस्सा निलंबित दिखाई दे रहा है।
यातायात और दैनिक जीवन पर प्रभाव | Kolkata News
पार्क सर्कस, गरियाहाट, बेहाला और कॉलेज स्ट्रीट जैसे प्रमुख चौराहों पर वाहन घंटों तक फंसे रहे। ईएम बाईपास, एजेसी बोस रोड और सेंट्रल एवेन्यू पर लंबा जाम देखा गया। दक्षिण और मध्य कोलकाता की कई छोटी गलियाँ पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं। कई स्कूलों ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियाँ घोषित कर दीं। निवासी और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस बारिश को विनाशकारी बताते हुए इसे अतीत के अम्फान चक्रवात से भी गंभीर करार दिया। इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं राहत कार्य में जुटी हुई हैं। Kolkata News
Weather Alert Kolkata IMD: कोलकाता में भारी बारिश ने थामी मेट्रो, इंडिगो की रफ़्तार, एडवाइजरी जारी