पावन महा परोपकार माह की खुशी में नामचर्चा आयोजित

भीखी (सच कहूँ/डीपी जिंदल)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महा परोपकार माह की खुशी में ब्लॉक ख्याला कलां द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव कोटली कलां में करवाई गई। नामचर्चा की कार्यवाही मा. लखवीर सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर शुरू की। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। कवीराजों ने ग्रंथ में से शब्द बानी की और अनमोल वचन पढ़ सुनाए। जिम्मेवारों ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के 142 कार्यों को बढ़चढ़ कर करने के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा में गांव के पूर्व पंच भोला नारायण, गुरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, पप्पू राम, अवतार सिंह, करमजीत इन्सां, कौर सिंह, मा. मनसा राम, भोला कोटली, सुखविन्दर भुपाल, धर्मा नरिन्दरपुरा, (सभी 15 मैंबर), डॉ. रामपाल रल्ला, मॉ. गुरनाम, मा. बहादर, हरमिन्दर व साध-संगत उपस्थित थी।

यह भी पढ़े:- आपको किसी और के आगे झोली फैलाने ही नहीं देंगे : पूज्य गुरु जी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here