आपको किसी और के आगे झोली फैलाने ही नहीं देंगे : पूज्य गुरु जी

msg

चंडीगढ़ (एमके शायना) जब इंसान अपने गुरु पर दृढ़ यकीन रखता है तो गुरु उसे किसी चीज की कमी आने नहीं देता। दृढ़ विश्वास के बारे में बताते हुए पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि गुरु पर दृढ़ विश्वास ऐसा होना चाहिए जैसा सहजोबाई को था। कहते हैं किसी ने सहजोबाई से कहा कि भगवान तुमसे मिलना चाहता है तो सहजोबाई ने कहा कि ‘अगर भगवान को मुझसे मिलना है तो मेरे गुरु के रूप में आए वरना मैं उसे गली में झाड़ू लगाने वाले लड़के के बराबर भी ना समझूं’। ऐसा दृढ़ विश्वास होना चाहिए एक शिष्य को अपने गुरु पर‌ कि गुरु के बिना आंखों में कोई और आ ही ना पाए।

बरनावा में पूज्य गुरुजी द्वारा फरमाए मीठे मीठे पावन वचनों को ‘बरनावा डायरी’ के माध्यम से एपिसोड्स बना कर साध संगत के रूबरू करवाया जाता है। इसी क्रम में डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बरनावा डायरी’ का ‘छठा एपिसोड’ अपलोड किया गया है। इस एपिसोड में पूज्य गुरु जी ने गुरु पर दृढ़ विश्वास का महत्व बताते हुए फरमाया कि “वचनों पर पक्के रहो , हम कहते हैं कि आपको किसी के आगे झोली फैलाने की जरूरत पड़ने ही नहीं देंगे, पर बात यह है कि आपको वचनों पर पक्का रहना पड़ेगा। यह ना हो पल में तोला पल में मासा, यह ना हो इसने कहा इसके पीछे , कभी उसके पीछे, गंगा गया गंगाराम, यमुना गया जमुना दास, ऐसे नहीं। एक अपना दृढ़ यकीन बना कर रखो बेटा”।

‘बरनावा डायरी’ के इस छठे एपिसोड को साध संगत बार-बार देख रही है और पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को सुन दृढ़ विश्वास रखने का प्रण कर रही है। आपको बता दें कि यह ‘बरनावा डायरी’ के स्पेशल एपिसोड्स हर मंगलवार और शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किए जाते हैं। अगर आपने यह एपिसोड अभी तक नहीं देखे तो आज ही यह एपिसोड देखें और पूज्य गुरु जी के लाइफ चेंजिंग अनमोल वचन सुनकर अपनी जिंदगी को खुशनुमा बनाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।