अफगानिस्तान: काबुल के एजुकेशन इंस्टीयूट में फिदायीन हमला 19 लोगों की मौत

Suicide Bomber Attack

काबुल (सच कहूँ न्यूज)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक बड़ा फिदायीन हमला (Suicide Bomber Attack) हुआ है। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है। हमले में 27 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है।

बगदाद में ग्रीन जोन के पास रॉकेट गिरा

इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार को अति सुरक्षा वाले ग्रीन जोन परिसर के पास एक रॉकेट गिराने की रिपोर्ट है। सूत्रों ने आज यहां बताया, ‘ग्रीन जोन के आसपास एक रॉकेट गिरा। उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। कतर के समाचार चैनल ने इराक के सुरक्षा क्षेत्र में संसद भवन के पास जोरदार विस्फोट की रिपोर्ट दी।

उल्लेखनीय है कि चारदीवारी से घिरे ग्रीन जोन में इराक की संसद, प्रधान मंत्री का निवास, अमेरिका और ब्रिटेन के दूतावासों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एक सैन्य हवाई क्षेत्र है। गौरतलब है कि इराक के ग्रीन जोन के पास एक ड्रोन देखे जाने के बाद अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को अलार्म बजाया। इराकी सुरक्षा बलों ने इसे तुरंत मार गिराया।

कुर्दिस्तान पर ईरान के मिसाइल हमले की अमेरिका ने की निंदा

अमेरिका ने ईरान द्वारा इराक के कुर्दिस्तान पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने कड़ी निंदा की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को कहा, ‘हम इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में ईरान द्वारा हमला करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं, यह इराक की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का अनुचित उल्लंघन है।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की सरकार को नागरिकों के हताहत होने की खबरे मिली है और वह किसी भी तरह के नुकसान की भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा,‘इसके अलावा, हम आगे ईरान की सरकार द्वारा इराक के खिलाफ अतिरिक्त हमलों की धमकी की टिप्पणियों की भी निंदा करते हैं। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि इससे पहले बुधवार को, ईरानी बलों ने इराक के कुर्दिस्तान में कई विपक्षी दलों को मारने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। जिससे कम से कम सात लोग मारे गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।