‘राष्ट्र की एकता व अखंडता को रखें अक्षुण्ण, सैनिकों का बढ़ाए मनोबल’

Kairana News
Kairana News: 'राष्ट्र की एकता व अखंडता को रखें अक्षुण्ण, सैनिकों का बढ़ाए मनोबल'

भारत-पाकिस्तान के मध्य व्याप्त तनाव के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने नागरिकों के साथ आहूत की बैठक | Kairana News

  • क्षेत्रवासियों से आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम रखने की अपील, आपत्तिजनक टिप्पणी पर होगी सख्त कार्यवाही

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान के मध्य व्याप्त तनाव के मद्देनजर नागरिकों के साथ बैठक आहूत की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा सैनिकों का मनोबल बढ़ाएं जाने की अपील की है। साथ ही, सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाने की चेतावनी दी है। Kairana News

मंगलवार रात्रि भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई बमबारी के चलते भारत व पाकिस्तान के मध्य तनाव व्याप्त हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस महकमें को सुरक्षा एजेंसियों के साथ में सामंजस्य स्थापित करके राष्ट्रहित में कार्य करने एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी के मद्देनजर बुधवार को कोतवाली प्रांगण में नगर एवं क्षेत्र के लोगो के साथ में बैठक आहूत की गई। Kairana News

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि विगत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश का प्रत्येक नागरिक आंतरिक पीड़ा महसूस कर रहा था। मंगलवार रात्रि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में संचालित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है। सेना की जवाबी कार्यवाही से भारत व पाकिस्तान के मध्य तनाव व्याप्त है। ऐसे में हम सभी ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाएं रखना है। देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाना है तथा उनके परिवार का पूरा ख्याल रखना है। शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी आत्मीयता के साथ में अनुसरण करना है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द व भाईचारे को बरकरार रखना है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय खुफिया विभाग व साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखे हुए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अमर्यादित अथवा विवादित टिप्पणी करके माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान, रविन्द्र ऊँचागांव, व्यापारी नेता प्रदीप गोयल, वरुण सिंघल, संजय राजवंशी, भाजपा नगराध्यक्ष अतुल मित्तल, रामकुमार सिंघल, अनिल गुप्ता, अहसान प्रधान, मेहरबान अंसारी, फैजान कुरैशी, अंकित गोयल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत, 3 घायल