
मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Kshitij 2025: मीठीबाई कॉलेज के इंटर कॉलेज सांस्कृतिक महोत्सव क्षितिज 25 के अंतर्गत जुहू जागृति हॉल में एक विशेष क्षितिज टॉक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजपाल यादव की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह टॉक शो केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं था, बल्कि संवाद, आत्मविश्वास और जीवन अनुभवों को साझा करने का एक सशक्त मंच भी रहा।
हास्य के साथ जीवन के अनुभवों की साझा प्रस्तुति | Kshitij 2025
कार्यक्रम की शुरुआत क्षितिज 25 के विज़न पर प्गरकाश डालते हुए की गयी, जिसमें बताया गया कि यह मंच केवल प्रस्तुतियों तक सीमित न रहकर संवाद और जुड़ाव को बढ़ावा देता है। इसके बाद राजपाल यादव ने अपने सहज हास्य और सरल संवाद शैली के माध्यम से छात्रों से सीधा जुड़ाव स्थापित किया।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि राजपाल यादव ने अपने जीवन संघर्ष, अनुशासन और निरंतर मेहनत के अनुभव साझा किए, जिन्हें छात्रों ने विशेष रूप से प्रेरणादायक बताया। उनकी बातचीत में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और धैर्य जैसे मूल्यों पर ज़ोर दिया गया।
प्रश्न–उत्तर सत्र रहा आकर्षण का केंद्र
टॉक शो का प्रमुख आकर्षण इंटरएक्टिव प्रश्न–उत्तर सत्र रहा, जिसमें छात्रों ने खुलकर सवाल पूछे। राजपाल यादव ने हर प्रश्न का उत्तर सहजता, हास्य और स्पष्टता के साथ दिया, जिससे पूरे हॉल में सकारात्मक माहौल बना रहा।
आयोजन समिति के अनुसार, यह सत्र छात्रों के लिए सीख और आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर बना।
शिक्षा के साथ संवाद को मिला नया आयाम | Kshitij 2025
मीठीबाई कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृतिका बी. देसाई ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक होते हैं।
वहीं क्षितिज 25 की चेयरपर्सन भूमि शाह ने बताया कि यह टॉक शो महोत्सव की उस भावना को दर्शाता है, जहाँ संवाद, जुड़ाव और अनुभव को प्राथमिकता दी जाती है। Kshitij 2025
यादगार आयोजन
कार्यक्रम का समापन तालियों और मुस्कुराहटों के साथ हुआ। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि यह टॉक शो क्षितिज 25 की यात्रा का एक यादगार पड़ाव साबित हुआ, जिसने छात्रों को मनोरंजन के साथ प्रेरणा भी दी।
यह भी पढ़ें:– KTJ FEST: आईआईटी खड़गपुर में 16 से 18 जनवरी तक ‘क्षितिज 2026’ का आयोजन, एशिया का प्रमुख टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट














