KTJ FEST: आईआईटी खड़गपुर में 16 से 18 जनवरी तक ‘क्षितिज 2026’ का आयोजन, एशिया का प्रमुख टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट

KTJ FEST
KTJ FEST: आईआईटी खड़गपुर में 16 से 18 जनवरी तक ‘क्षितिज 2026’ का आयोजन, एशिया का प्रमुख टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट

खड़गपुर (सच कहूँ न्यूज़)। KTJ FEST: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में एशिया के प्रतिष्ठित टेक्नो-मैनेजमेंट महोत्सव क्षितिज 2026 का आयोजन 16 से 18 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। यह महोत्सव तकनीक, नवाचार और प्रबंधन पर केंद्रित भारत के सबसे बड़े छात्र-नेतृत्व वाले आयोजनों में शामिल है। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस वर्ष का आयोजन आईआईटी खड़गपुर के स्थापना के 75 वर्ष (प्लैटिनम जुबली) के अवसर पर हो रहा है, जो संस्थान के शिक्षा, शोध और राष्ट्रीय विकास में योगदान को रेखांकित करता है।

उद्योग जगत का मजबूत सहयोग

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि NPCI को इस वर्ष का टाइटल स्पॉन्सर, HCL Tech को को-टाइटल स्पॉन्सर और Hero MotoCorp को एसोसिएट टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। यह भागीदारी उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत सहयोग को दर्शाती है, जिससे फेस्ट की शैक्षणिक और आउटरीच गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।

गेस्ट लेक्चर सीरीज़ में देश की प्रमुख हस्तियाँ

क्षितिज 2026 की गेस्ट लेक्चर सीरीज़ में कई प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे। इनमें
डॉ. के. एन. व्यास (पूर्व चेयरमैन, परमाणु ऊर्जा आयोग),
अशोक लवासा (पूर्व वित्त सचिव व पूर्व उपाध्यक्ष, एडीबी),
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना (भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश),
सुरेश प्रभु (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
सहित कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इन सत्रों में शासन, संवैधानिक मूल्य, आर्थिक नीति और संस्थागत नेतृत्व जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

वर्कशॉप, टेक्नोलॉजी समिट और बिज़नेस कॉन्क्लेव

महोत्सव के दौरान वर्कशॉप्स, टेक्नोलॉजी समिट और बिज़नेस कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे, जिनका फोकस उद्यमिता, नवाचार और उद्योग-संबंधित कौशलों पर रहेगा। आयोजकों के अनुसार, पूर्व संस्करणों में बजाज, बोइंग, सिस्को और कैपजेमिनी जैसी प्रमुख कंपनियाँ इसमें भाग ले चुकी हैं।

तकनीकी और प्रबंधन प्रतियोगिताओं की भरमार

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि क्षितिज 2026 में रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, एआई, साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉकचेन से जुड़ी अनेक तकनीकी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।
प्रबंधन वर्ग में B-Plan, Indian Case Challenge, Biz-Tech Quiz, Enigma और Kshitij Math Olympiad जैसे आयोजन छात्रों की रणनीतिक और विश्लेषणात्मक क्षमताओं को परखेंगे।

टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स एग्ज़ीबिशन

महोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स प्रदर्शनी का आयोजन होगा, जिसमें ह्यूमनॉइड रोबोट्स, क्वाड्रुपेड रोबोट्स, स्वायत्त वाहन, एआर/वीआर सिस्टम और स्मार्ट अर्बन प्लानिंग मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।
Hero MotoCorp के सहयोग से डुकाटी मोटरसाइकिल शोकेस भी प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण रहेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेगा शो

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि क्षितिज 2026 के मेगा शो में प्रसिद्ध रैपर रफ्तार और बैंड Last Minute India की लाइव परफॉर्मेंस होंगी। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक और आउटरीच गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।

रजिस्ट्रेशन और जानकारी

फेस्ट से जुड़ी सभी जानकारियाँ www.ktj.in पर उपलब्ध हैं, जबकि प्रतिभागियों के लिए आवास संबंधी विवरण https://www.ktj.in/Accommodation पर दिए गए हैं या आप यहाँ दिया गया QR Code भी स्कैन कर जानकारी ले सकते हैं।

आयोजन समिति का कहना है कि क्षितिज 2026 तकनीक, नवाचार और युवा नेतृत्व को एक साझा मंच प्रदान करते हुए एशिया के अग्रणी टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत करेगा।

बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ तथा मैगज़ीन सच्ची शिक्षा इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर्स हैं।

यह भी पढ़ें:– Novak Djokovic: जोकोविच ने राओनिक के रिटायरमेंट पर दी ये भावुक प्रतिक्रिया