एक दिन की थाना प्रभारी सिरसागंज बनी कुमारी स्नेहा शर्मा

Firozabad
Firozabad एक दिन की थाना प्रभारी सिरसागंज बनी कुमारी स्नेहा शर्मा

अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद। सिरसागंज मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार ने एक दिन की थाना प्रभारी कुमारी स्नेहा शर्मा को नियुक्त किया।

मिशन शक्ति अभियान के तहत देहली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद कक्षा 12 की छात्रा कुमारी स्नेहा शर्मा पुत्री संजय शर्मा पत्रकार सिरसागंज को थाना सिरसागंज का एक दिन का प्रभारी नियुक्त किया गया। थाना प्रभारी नियुक्त होते ही थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने बुके भेंट कर नवागत स्वागत थाना प्रभारी का स्वागत किया। थाना प्रभारी कार्यालय में बैठकर थान की कर प्रणाली को समझकर कंप्यूटर रूम, थाना कार्यालय, बंदी ग्रह तथा मेला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।

मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई की। वहीं थाने पर अपनी शिकायतें लेकर आई महिलाओं को गंभीरता से सुना। साथ ही एक पारिवारिक मामले को सुलझाया, एक दिन की थाना प्रभारी बनी कुमारी स्नेहा शर्मा ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरदम तात्पर्य है। थाने पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने में वर्कलोड होने के कारण थोड़ा सा विलंब हो जाता है। थाने पर महिलाएं एवं पुरुष अपनी समस्याओं को निडर होकर पुलिस अधिकारियों को बताएं और अपना निस्तारण पायें। एक दिन की थाना प्रभारी स्नेहा शर्मा ने नगर के मेन चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया वाहनो के चालान काटे तथा नगर में पैदल गस्त किया। नगर में आमजनों से संवाद करते हुए अतिक्रमण हटवाया और कहा कि में पुलिस कार्य प्रणाली से बहुत खुश हूं। और आज थाने की सभी गतिविधियों को जानकर बहुत अच्छा लगा है। साथ ही थाना प्रभारी वैभव कुमार, एसएसआई अजेंद्र सिंह, सिटी इंचार्ज भैया लाल, एसआई मौहर अली, महिला उपनिरीक्षक तरुणा सिंह, एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने दीपावली गिफ्ट देकर आभार व्यक्त किया।