आठ जनों के साथ की धोखाधड़ी, तीन महिलाओं सहित पांच नामजद
Fraud Alert: हनुमानगढ़। पड़ोस में रहने वाले कुछ जने सेंसेक्स में रुपए लगाने पर अच्छी कमाई का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठकर रफ्फू-चक्कर हो गए। इन लोगों ने सेंसेक्स में रुपए लगाने का झांसा देकर सात महिलाओं सहित आठ जनों से रुपए ऐंठकर ठगी की और मकान बेचकर किसी को बताए बिना चले गए। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में तीन महिलाओं सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार रतनसिंह (60) पुत्र मेघसिंह राजपूत निवासी वार्ड 60, सुरेशिया, जंक्शन ने रिपोर्ट पेश की कि उसके पड़ोस में घनश्याम पुत्र जगदीश सिंह, विजय सिंह पुत्र जगदीश, सुनील कंवर पत्नी घनश्याम, टीना कंवर पत्नी विजय सिंह, उर्मिला पत्नी संदीप सिंह निवासी वार्ड 60, सुरेशिया, जंक्शन रहते थे। पड़ोसी होने के नाते इन लोगों का उसके व आस-पड़ोस के अन्य लोगों के घर आना-जाना होता था। इसके चलते आपस में अच्छा विश्वास हो गया था। घनश्याम वगैरा ने करीब दो साल पहले उन्हें बताया कि वे सेंसेक्स में काम करते हैं। इसमें घर बैठे अच्छी कमाई होती है। घनश्याम वगैरा ने उसे व आस-पड़ोस के अन्य व्यक्तियों को विश्वास में लेकर उत्प्रेरित किया कि यदि वे उनके माध्यम से सेंसेक्स में रुपए लगाते हैं तो वे उन्हें अच्छी कमाई करके देंगे।
घनश्याम वगैरा ने उन्हें लगातार सेंसेक्स में इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया गया विश्वास दिलवाया कि उन्हें इसका अच्छा अनुभव है। वे उन सभी को भी अच्छी कमाई करके देंगे। उसने व अन्य ने इन लोगों पर विश्वास कर उन्हें रुपए देना शुरू कर दिया। कुछ समय तक तो ये लोगों को रुपए वापस करते रहे। इससे उन्हें इन पर पूर्ण विश्वास हो गया। उसने इन पर विश्वास कर पांच लाख रुपए दिए। उसके अलावा सुमन कंवर ने पांच लाख रुपए, दुर्गा देवी ने तीन लाख पचास हजार रुपए, सरिता कंवर ने चार लाख रुपए, आशा ने एक लाख पचास हजार रुपए, लक्ष्मी ने चार लाख रुपए, उषा ने दो लाख रुपए तथा सरिता ने एक लाख बीस हजार रुपए घनश्याम वगैरा को दे दिए।
घनश्याम वगैरा कुछ दिनों तक उन्हें विश्वास दिलवाते रहे कि भारत-पाकिस्तान तथा ईरान-इजरायल के मध्य चल रहे तनाव के कारण एक बार सेंसेक्स कमजोर चल रहा है। कुछ ही समय में सेंसेक्स में अच्छा उछाल आएगा। तब अच्छी कमाई होगी। 27 जून को घनश्याम, विजय सिंह, सुनील कंवर, टीना कंवर व उर्मिला बिना किसी को कोई जानकारी दिए अपना मकान बेचकर यहां से फरार हो गए। उन्होंने जब इन लोगों से सम्पर्क किया तो वे उन्हें धमकियां देने लगे व कहा कि उन्होंने तो उनसे ठगी की है।
यह लोग उन्हें सेंसेक्स में रुपए लगाए रखने का कहते रहे। लेकिन इन लोगों का उद्देश्य उनसे रुपए ऐंठने का शुरु से ही था। इन लोगों ने उनसे रुपए हड़पने की योजना बनाकर उन्हें विश्वास में लेकर सेंसेक्स में रुपए लगाने के लिए उत्प्रेरित किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी के आरोप में भादंसं की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एसआई गजेन्द्र शर्मा के सुपुर्द की है। Hanumangarh News