IRCTC Scam: लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव पर आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर गिर सकती है गाज़

IRCTC Scam
IRCTC Scam: लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव पर आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर गिर सकती है गाज़

IRCTC Scam Updates: नई दिल्ली। आईआरसीटीसी घोटाले से संबंधित मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को महत्वपूर्ण कार्यवाही की। इस दौरान अदालत ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप तय कर दिए। यह सुनवाई स्पेशल सीबीआई जज विशाल गोगने की अदालत में हुई, जिसमें सभी आरोपी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे। अदालत ने माना कि यह साजिश लालू यादव की जानकारी में रची गई थी और परिवार को इसके प्रत्यक्ष लाभ मिले। IRCTC Scam

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को बेहद कम कीमत पर जमीन दी गई, जो आईआरसीटीसी के ठेके देने के बदले में रिश्वत के रूप में देखी जा सकती है। जज ने कहा कि सीबीआई ने सभी सबूतों की पूरी चेन पेश की है और यह स्पष्ट है कि सभी आरोपी एक व्यापक साजिश का हिस्सा थे। आरोपियों की दलीलें अदालत को संतोषजनक नहीं लगीं।

कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ निम्नलिखित धाराएँ तय की हैं: | IRCTC Scam

  • आईपीसी 420 – धोखाधड़ी
  • आईपीसी 120बी – आपराधिक साजिश
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(डी) और 13(2) – सरकारी पद का दुरुपयोग और अनुचित लाभ
  • राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर 120बी और 420 आईपीसी के तहत ट्रायल चलेगा।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम आरोपों को स्वीकार नहीं करते, मुकदमे का सामना करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने भी कहा कि हम आरोपों से इनकार करते हैं और कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे। यह मामला उस समय का है जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे के खानपान से जुड़े ठेके आईआरसीटीसी के तहत कुछ निजी कंपनियों को दिए गए और इसके बदले लालू परिवार को जमीन के रूप में लाभ मिला। सीबीआई ने विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें लालू परिवार और अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं। अगली सुनवाई की तारीख जल्द घोषित की जाएगी और अब ट्रायल प्रक्रिया आरंभ हो रही है। IRCTC Scam