Haryana: बस इतने दिन…हरियाणा के इस जिले में महंगी होंगी जमीनें, सैनी सरकार ने दी मंजूरी, जानें…

Haryana
Haryana: बस इतने दिन...हरियाणा में महंगी होंगी जमीनें, सैनी सरकार ने दी मंजूरी, जानें...

Haryana: गुरुग्राम। गुरुग्राम में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और शहर को वैकल्पिक कनेक्टिविटी देने वाली ग्रेटर सदर्न पेरिफेरल रोड (ग्रेटर एसपीआर) परियोजना को अब गति मिलने वाली है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण को दो चरणों में पूरा करने की योजना स्पष्ट कर दी है।

एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट के पहले चरण की जमीन अगले चार से पांच महीनों में अधिग्रहित कर ली जाएगी, जबकि दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की धारा-6 का नोटिफिकेशन फरवरी 2026 तक जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दी गई। बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने की।

Jaggery Benefits Winter Special: सर्दी में गुड़ खाने के चमत्कारी फायदे जान कर दंग रह जाएंगे आप भी

पहले चरण में 276 एकड़ जमीन का अधिग्रहण | Haryana

ग्रेटर एसपीआर के पहले चरण में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को गुरुग्राम-सोहना रोड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए छह गांवों बहरामपुर, उल्लावास, कादरपुर, मैदावास, घूमसपुर और बादशाहपुर—की कुल 276 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, नवंबर में धारा-6 के तहत नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और तय समयसीमा में किसानों को मुआवजा भी वितरित कर दिया जाएगा।

दूसरे चरण में दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ेगी एसपीआर

प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में गुरुग्राम-सोहना रोड को दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ने के लिए करीब 394 एकड़ जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है। इसमें अकलीमपुर, टीकली, सकतपुर, शिकोहपुर, नौरंगपुर, बाढ़ गुर्जर, मानेसर और नैनवाल गांव शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, फरवरी 2026 तक धारा-6 का नोटिफिकेशन जारी कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एलिवेटिड रोड और क्लोवरलीफ इंटरचेंज पर फोकस

समीक्षा बैठक में प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने एसपीआर को एलिवेटिड रोड के रूप में विकसित करने की योजना को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा—पहले चरण में एलिवेटिड रोड का निर्माण और दूसरे चरण में वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ इंटरचेंज का विकास किया जाएगा।

सड़कों के निर्माण में देरी पर नाराजगी

ढेसी ने सेक्टर-27-28 (गलेरिया रोड) और सेक्टर-28-43 (व्यापार केंद्र रोड) के निर्माण में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण एक साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था और अब काम की रफ्तार तेज करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

पेयजल योजनाओं पर मांगा जवाब

बैठक में सोहना और ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को लेकर भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ग्वाल पहाड़ी की विकसित रिहायशी सोसायटियों में अगले साल तक पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी, जबकि सोहना क्षेत्र में पर्याप्त जल आपूर्ति व्यवस्था में अभी और समय लगेगा।