Jammu and Kashmir Weather: भारी बारिश से कटरा में भूस्खलन: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर पाँच की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा

Jammu and Kashmir Weather News
Jammu and Kashmir Weather: भारी बारिश से कटरा में भूस्खलन: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर पाँच की मौत, सेना ने संभाला °मोर्चा

Vaishno Devi Yatra accident:नई दिल्ली। कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट हुए भूस्खलन के बाद भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने राहत व बचाव अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की गई जानकारी में बताया गया कि सेना की राहत टुकड़ी, श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) तथा सीआरपीएफ के साथ समन्वय कर प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान कर रही है। सेना ने लिखा— “हम सेवा करते हैं, हम रक्षा करते हैं।” Jammu and Kashmir Weather News

लगातार हो रही वर्षा के चलते यह भूस्खलन हुआ, जिसमें पाँच लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। यह घटना मंगलवार को किशनपुर-डोमेल मार्ग पर गरनई लोटा क्षेत्र में घटी। राजस्थान के धौलपुर जिले के संपू कस्बे से आए पाँच श्रद्धालु मलबे में दब गए थे। पुलिस के अनुसार, उनमें से तीन युवक तेज़ पानी की धारा में बह गए, जबकि दो किसी प्रकार तैरकर तथा एक पेड़ से चिपककर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

जम्मू-पठानकोट व जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अवरुद्ध, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

तेज़ वर्षा ने पूरे जम्मू-कश्मीर में कहर बरपाया है। कश्मीर घाटी में खराब मौसम के कारण कई सेवा प्रदाताओं ने मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दीं, जिससे आम जनजीवन बाधित हो गया और लोग आवश्यक संचार साधनों से वंचित रह गए।

जम्मू संभाग की स्थिति भी चिंताजनक रही। सभी प्रमुख नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके कारण निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई तथा सड़कों और पुलों को भारी क्षति पहुँची। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर एक पुल उफनती नदी के दबाव से टूट गया, जिसके चलते यातायात रोकना पड़ा। वहीं, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग भी पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है। राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए सेना, स्थानीय प्रशासन, श्राइन बोर्ड और अर्धसैनिक बल मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि प्रभावित लोगों तथा फँसे हुए तीर्थयात्रियों को शीघ्र आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। Jammu and Kashmir Weather News

Nasser Hospital attack: गाज़ा के नासिर अस्पताल पर दोहरा इज़राइली हमला, 20 लोगों की मौत