
Legends Cricket News: नई दिल्ली। लीजेंड्स प्रो टी20 लीग का प्रथम संस्करण अगले वर्ष 26 जनवरी से 4 फ़रवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमें उतरेंगी, जिनमें लगभग 90 अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे। भाग लेने वाले प्रमुख दिग्गजों में हरभजन सिंह, शिखर धवन, शेन वॉटसन, और डेल स्टेन जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद होंगी। पूरा टूर्नामेंट वेर्ना स्थित नवनिर्मित 1919 स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को इस लीग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। Legends Pro T20 League
अपनी ज़िम्मेदारी को लेकर उत्साह प्रकट करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि इतने बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को एक मंच पर देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। उन्होंने भारत को क्रिकेट का सबसे बड़ा केंद्र बताते हुए कहा कि भारतीय प्रशंसकों का उत्साह उन्हें हमेशा प्रेरित करता है। क्लार्क ने कहा, “पुराने साथियों और पूर्व प्रतिद्वंद्वियों के साथ फिर से जुड़ने का यह अवसर मेरे लिए बेहद खास है। गोवा जैसी सुंदर जगह में उच्च स्तरीय क्रिकेट देखना दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।”
लीजेंड्स प्रो टी20 लीग का उद्देश्य पूर्व क्रिकेट सितारों के लिए उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित करना है। आयोजकों के अनुसार, टीमों के नाम, टिकट बिक्री और अन्य महत्त्वपूर्ण सूचनाएँ शीघ्र ही जारी की जाएँगी। यह लीग केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक विशिष्ट वैश्विक क्रिकेट उत्सव होगी, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए प्रशंसक अपने पसंदीदा लीजेंड्स को एक ही मंच पर प्रदर्शन करते देख सकेंगे। शिखर धवन, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन और डेल स्टेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी से दर्शकों को नए वर्ष की शुरुआत रोमांच और प्रतिस्पर्धा के साथ होने की उम्मीद है। यह मंच उन खिलाड़ियों को फिर से प्रकाश में लाएगा, जिन्होंने वर्षों तक क्रिकेट प्रशंसकों को प्रेरित किया है। Legends Pro T20 League














