
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar: देर श्याम अराईयावाला के शमशान घाट के पास एक मादा तेंदुआ दो बच्चों के साथ दिखाई दी। इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण को डर है की कही मादा तेंदुआ बच्चों के साथ रिहायशी इलाकों की तरफ ना रख कर जाए और रिहायशी इलाकों के आसपास घूम रही मादा तेंदुआ उसके बच्चों के साथ छेड़खानी होने पर किसी पर हमला भी कर सकती है। Pratap Nagar
जानकारी देते हुए ताजेवाला निवासी विकास, अराईयावाला निवासी तालिब ने बताया कि देर शाम वह ताजे वाला से अराईयावाला की तरफ लौट रहे थे तो उन्होंने अराईयावाला के शमशान घाट के पास एक मादा तेंदुआ दो बच्चों के साथ दिखाई दी। उसको देखते ही उसके हमले के डर से वहां से रफू चक्कर हो गए और सारी बात आकर ग्रामीणों को बताई। विकास ने बताया कि अराईयावाला के श्मशान घाट के पास एक रिहायशी कॉलोनी है जिससे मादा तेंदुआ दिखाई देने से उस कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि उनकी कालोनी में कई कुत्ते थे लेकिन कुछ दिन से वह दिखाई नहीं दे रहे है। हो सकता है कि इस मादा तेंदुआ ने उनका शिकार कर लिया हो और उसके बाद भी वह यहां पर घूम रही हो। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी। वही वन्य प्राणी विभाग ने जंगल के आसपास रहने वाले लोगों से जंगली जानवरों से सतर्क रहने की अपील की है। इस बारे में जिला वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक लीलू राम ने बताया कि उनको अराईयावाला के श्मशान घाट के पास मादा तेंदुए होने की सूचना मिली थी। इसके बारे में उन्होंने टीम को मौके पर भेजा था। इसके साथ-साथ ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए अपील भी की गई है। Pratap Nagar
यह भी पढ़ें:– डारपुर–इब्राहिमपुर जंगल से खैर की लकड़ी काटकर ले जा रहे थे तस्कर, वन विभाग की नाकाबंदी में कार जब्त, आरोपी फरार














