हरियाणा में हल्के बादल छाये, बारिश के आसार

Light clouds in Haryana sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटे में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। आज सुबह से हल्के बादल छाये रहे। मौसम बदलाव से लंबे समय से जारी खुश्क मौसम से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में आज कहीं कहीं बारिश होने तथा कल मौसम खुश्क रहने और तीन से चार दिसंबर के बीच बारिश की संभावना है। बादल छाये रहने से न्यूनतम पारे में कुछ वृद्धि हुई । चंडीगढ का पारा 11 डिग्री , अमृतसर आठ डिग्री , लुधियाना नौ डिग्री ,पटियाला 11 डिग्री , बठिंडा 10 डिग्री ,फरीदकोट तथा गुरदासपुर नौ डिग्री रहा। अंबाला 11डिग्री,हिसार सात डिग्री ,करनाल 10 डिग्री ,नारनौल आठ डिग्री , भिवानी नौ डिग्री , रोहतक 11 डिग्री , गुडगांव 10 डिग्री , सिरसा 10 डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here