हल्के बादलों ने बढ़ाई ठंड, अगले दो दिन बाद बारिश के आसार

Light Rain With Strong Winds sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों में हिमपात तथा पश्चिमोत्तर में बारिश की संभावना है। आज हल्के बादलों के छाये रहने से गुनगुनी धूप ठंड से राहत न दे सकी। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी रही तथा कोहरा रहा । अगले 48 घंटों में मौसम खुश्क रहने के साथ बारिश होने तथा कहीं कहीं गरज -चमक के आसार हैं तथा कहीं कहीं कोहरा रहेगा । चंडीगढ़ में पारा सात डिग्री ,जालंधर तीन डिग्री , बठिंडा दो डिग्री ,फरीदकोट ,होशियारपुर ,गुरदासपुर और अमृतसर का पारा क्रमश: पांच डिग्री , लुधियाना तथा पटियाला का पारा छह डिग्री ,अंबाला आठ डिग्री , हिसार तीन डिग्री , नारनौल छह डिग्री , गुडगांव आठ डिग्री ,भिवानी सात डिग्री , करनाल पांच डिग्री , रोहतक सात डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here