पूज्य गुरू जी पर लगाए आरोपों से हम दु:खी हैं, सोच-समझकर करेंगे मतदान : साध-संगत

Unwavering faith: Dera devotees SACHKAHOON

बेअदबी मामले में पूज्य गुरू जी का नाम शामिल किए जाने के विरूद्ध डेरा श्रद्धालुओं में भारी रोष

शेरपुर/बठिंडा/बरनाला(रवि गुरमा/सुखजीत/जसमीत सिंह गहल)। बीते दिनों पंजाब सरकार द्वारा बेअदबियों के मामले में पूज्य गुरू जी नाम शामिल करने पर डेरा श्रद्धालुओं में भारी रोष पाया जा रहा है। ब्लॉक के विभिन्न डेरा श्रद्धालुओं ने कहा कि चुनावों में राजनीतिक हितों के लिए पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं का नाम बेअदबी के मामले में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से राजनीतिक लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

1. बेअदबी मामलों पर राजनीति करने वालों के मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे : जगदेव हेड़ीके

डेरा श्रद्धालु जगदेव कुमार हेड़ीके ने कहा कि बेअदबी मामलों पर राजनीति करने वालों के मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें हमेशा सभी धर्मों का सत्कार करना ही सिखाया है लेकिन बेअदबी मामले में ही पूज्य गुरू जी का नाम शामिल करना यह दर्शाता है कि यह राजनीति कितनी नीचता के साथ की जा रही है। चुनावों के इस माहौल में राजनीतिक लोग धार्मिक मामलों को उभार कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं लेकिन यह झूठ ज्यादा देर तक नहीं चलेगा। पूज्य गुरू जी पर लगाए गए सभी आरोपों ने हमारे दिलों को गहरा आघात पहुंचाया है। आगामी विधानसभा चुनावों में इन झूठे आरोपों पर विचार किया जाएगा।

2. बेअदबी के ऊपर राजनीति करने वालों के पल्ले कुछ भी नहीं बचेगा : सुरेन्द्र दीदारगढ़

पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के मामलों पर राजनीति करने वाले लोगों के पल्ले कुछ भी नहीं बचेगा। उपरोक्त शब्द सुरेन्द्र सिंह निवासी दीदारगढ़ ने कहे। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है। डेरा सच्चा सौदा एक रूहानी कॉलेज है, जहां सभी धर्मों का सत्कार करना सिखाया जाता है। पूज्य गुरू जी ने हमेशा ही सभी धर्मों का सत्कार और इन्सानियत का भला करना सिखाया है लेकिन उनको बेअदबी मामले में शामिल करना गंदी राजनीति है। इस तरह की राजनीति करने वालों को इसका खामियाजा जरूर भुगतना होगा। इन झूठे मामलों के पीछे राजनीति ही की जा रही है। कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, हम इस मामले को पूरी गंभीरता से उठाएंगे।

3. राजनीति से ऊपर उठकर सरकारें करें बेअदबी के मामलों का हल : बंटी शेरपुर

बेअदबी के मामलों का हल सरकारों को राजनीति से ऊपर उठकर करना चाहिए क्योंकि सभी धर्मों के लोगों को श्री गुरू ग्रन्थ साहिब में आस्था है, लेकिन राजनीतिक लोग बेअदबी के मामलों में राजनीति कर रहे हैं। उपरोक्त शब्द बंटी इन्सां शेरपुर ने कहे। उन्होंने कहा कि पहले डेरा श्रद्धालुओं और अब पूज्य गुरू जी का नाम बेअदबी के मामलों में जोड़ना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है लेकिन राजनेता इस बात का ध्यान रखें कि इस तरह की राजनीति में वह कभी भी कामयाब नहीं होंगे। सरकारों को इन मामलों का हल राजनीति से ऊपर उठकर करना चाहिए और असल आरोपियों को लोगों के सामने लाना चाहिए। सारी कहानी राजनेताओं ने तैयार की है, पूज्य गुरू जी बेदाग हैं। हम चुनावों में एकजुट होकर मतदान करेंगे।

4. पूज्य गुरू जी ने हमें हमेशा रूहानियत की शिक्षा दी : सुखविन्द्र इन्सां

ब्लॉक शेरपुर के ब्लॉक भंगीदास सुखविन्द्र सिंह इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें हमेशा ही रूहानियत और इन्सानियत का शिक्षा दी है और सभी धर्मों के पवित्र ग्रन्थों का सत्कार करना सिखाया है परंतु समय की सरकारों ने बुरी राजनीति के तहत उनका नाम ही बेअदबी मामलों में जोड़ दिया है। बेअदबी मामलों में इन्साफ होना चाहिए न कि राजनीतिक लाभ के लिए किसी को झूठे मामलों में फंसाया जाना चाहिए।

5. बेअदबी करने वालों का कुछ भी न रहे : सुखविन्द्र गुमटी

डेरा श्रद्धालु सुखविन्द्र गुमटी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा एक सर्वधर्म संगम संस्था है। यह दरबार एक ऐसा दरबार है, जहां हर धर्म के लोग एक साथ परमात्मा का नाम लेते हैं। जो आज समय की सरकारें बेअदबी मामले को सभी धर्मों का सत्कार करने वाले डेरा श्रद्धालुओं और उनको सभी धर्मों का सत्कार करने की शिक्षा देने वाले पूज्य गुरू जी पर मढ़ रही है, यह एक बहुत ही बड़ी और घिनौनी राजनीति है। सभी जानते हैं कि अब कैसा माहौल चल रहा है और इस माहौल में अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं को बदनाम कर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। हम तो यही कहेंगे कि न तो बेअदबी करने वालों का कुछ रहे और न ही इस मामले में राजनीति करने वालों का।

6. डेरा सच्चा सौदा सभी धर्मों का सत्कार करता है : गुलाब सिंह इन्सां

15 मैंबर, ब्लॉक नंगल कलां गुलाब सिंह इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा शुरू से ही सभी धर्मों का सत्कार करता आया है। डेरा सच्चा सौदा में जो भी साध-संगत आती है, सभी को पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा यही शिक्षा दी जाती है कि किसी भी धर्म की निंदा न करो बल्कि धर्मों की पावन शिक्षाओं पर चलो। अब पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के जो बेबुनियाद आरोप डेरा सच्चा सौदा के सिर मढ़े जा रहे है यह शर्मनाक हैं क्योंकि जहां सभी धर्मों के सत्कार की शिक्षा दी जाती हो, वहां के श्रद्धालु बेअदबी करना तो दूर ऐसा कभी सोच भी नहीं सकते। सच्चाई किसी से छुपी हुई नहीं है। यह सब कुछ वोटों के लिए हो रहा है और हम वोट के अधिकार प्रति अच्छी तरह से जागरूक हैं।

7. डेरा सच्चा सौदा जोड़ता है, तोड़ता नहीं : गुरदीप सिंह इन्सां

15 मैंबर, ब्लॉक नंगल कलां, गुरदीप सिंह इन्सां ने कहा कि सभी धर्मों का सत्कार करने वाली संस्था डेरा सच्चा सौदा का उद्देश्य ही जोड़ना है, तोड़ना नहीं। कुछ असामाजिक तत्व जिनको पंजाब सहित पूरे देश की शांति पसंद नहीं, जिनको यह पसंद नहीं कि लोग बुराईयां त्याग कर नेक इन्सान बनें, वह दिन-रात ऐसी गंदी चालें चलकर समाज को भड़काने की कोशिश करते रहते हैं। उसी तरह की ही यह कोशिश है कि जो संस्था मानवता भलाई के कार्य कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है, बेघरों को घर बनाकर दे रही है, उसे बदनाम करने के लिए पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पूज्य गुरू जी पर बेअदबी के आरोप लगाना एक सोची समझी और राजनीति से प्रेरित साजिश है, जिसका भांडा जल्द ही फूटेगा।

8. डेरा सच्चा सौदा एक खुली किताब : सुखदेव सिंह इन्सां

ब्लॉक भंगीदास, मानसा से सुखदेव सिंह इन्सां ने कहा कि वह लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है। आज तक डेरा सच्चा सौदा के सत्संंगों में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र मुखारबिंद से ऐसा वचन नहीं सुना जो किसी धर्म या वर्ग के खिलाफ हो। डेरा सच्चा सौदा तो सर्व धर्म संगम है, जहां सभी धर्मों, वर्गों के लोग आते हैं, सभी को मानवता भलाई के कार्य करने की शिक्षा दी जाती है। इन दिनों जो पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के मामले को पूज्य गुरू जी के साथ जोड़ा जा रहा है, यह सिर्फ डेरा सच्चा सौदा को बदनाम कर राजनीति लाभ लेने की चालें हैं।

9. डेरा सच्चा सौदा क्या है, यह दुनिया जानती है: बिन्दर सिंह इन्सां

25 मैंबर, जिला मानसा बिन्दर सिंह इन्सां ने कहा कि खूनदान, शरीरदान, नेत्रदान सहित सैकड़ों मानवता भलाई के कार्य करने वाली संस्था डेरा सच्चा सौदा को दुनिया अच्छी तरह से जानती है। जब-जब भी दुनिया में किसी ने सच का संदेश दिया है तो झूठ के नुमांयदों को वह बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ। वही हालात अब बने हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा में नशों के खिलाफ संदेश दिया जाता है और आपस में प्रेम भाईचारे के साथ सभी को मिलकर रहने की शिक्षा दी जाती है जो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगता। यही कारण है कि पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के मामले में पूज्य गुरू जी का नाम शामिल कर डेरा सच्चा सौदा को बदनाम कर राजनीति लाभ लेने के लिए यह सबकुछ किया जा रहा है, जबकि सच यह है कि डेरा सच्चा सौदा सभी धर्मों का सत्कार करता है, बेअदबी जैसे घिनौने काम के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता।

10. अति निंदनीय कार्रवाई : मा. पूर्ण सिंह इन्सां

ब्लॉक महल कलां के 15 मैंबर मा. पूर्ण सिंह इन्सां गहल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सरसा सभी धर्मों का सत्कार करता है क्योंकि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा साध-संगत को हमेशा ही सभी धर्मों का दिल से सत्कार करने और उनकी पवित्र शिक्षाओं पर चलने का महान संदेश दिया गया है। लेकिन एक सोची समझी साजिश के तहत कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं को बेअदबी की घटनाओं में जानबूझ कर झूठा फंसाया जा रहा है, जो कि बहुत ही निंदनीय कार्रवाई है।

11. आरोप झूठे और बेबुनियाद : सुखपाल सिंह इन्सां

ब्लॉक महल कलां के 25 मैंबर सुखपाल सिंह इन्सां टल्लेवाल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सरसा की स्थापना से लेकर आज तक उनको ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया जो किसी धर्मों या मजहब के खिलाफ हो। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा ही साध-संगत को अपने-अपने धर्म में रहते हुए जीवन जीने के लिए प्रेरणा दी है। फिर वह कैसे ऐसी घिनौनी और अति निंदनीय घटना में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी का बेअदबी मामलों में रत्ती भर भी हाथ नहीं है। उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं, जिनकी सच्चाई समय आने पर सभी के सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ राजनीतिक लाभ लेने के लिए हो रहा है, जो बेहद दु:खदायी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।