मौसम गर्माया, कल से हल्की बारिश के आसार

Haryana Weather
भारत देश में 70 फीसदी कृषि मॉनसून पर आधारित होती है।

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में पारे में आये तीन से चार डिग्री के बीच उछाल के चलते मौसम गर्माने लगा है। अगले चौबीस घंटे बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार तक मौसम खुश्क रहने और उसके बाद बारिश के आसार हैं।

पारे में वृद्धि के कारण क्षेत्र में पारा 14 डिग्री को पार कर गया। पठानकोट तथा फगवाडा का पारा 14 डिग्री, अंबाला, नारनौल, भिवानी, रोहतक, सरसा का पारा क्रमश: 13 डिग्री, चंडीगढ़ 13 डिग्री रहा। करनाल 11 डिग्री, अमृतसर 12 डिग्री, लुधियाना, हलवारा 12 डिग्री, बठिंडा 12 डिग्री, आदमपुर 10 डिग्री, गुरदासपुर 13 डिग्री, दिल्ली का पारा 13 डिग्री रहा। श्रीनगर सात डिग्री, जम्मू 16 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में शिमला का पारा 11 डिग्री, कांगडा तथा उना 12 डिग्री, सोलन 16 डिग्री, नाहन 12 डिग्री, सुंदरनगर आठ डिग्री, मंडी आठ डिग्री, धर्मशाला 11 डिग्री, भुंतर सात डिग्री, कल्पा शून्य दशमलव छह डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।