कैराना में दो मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

Kairana News
कैराना में दो मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

कस्बे के रामड़ा रोड पर स्थित गोभी के खेत में मजदूरी पर गए थे दोनों युवक

  • हादसे से मृतक युवकों के परिवारों में मचा कोहराम | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना में दो मजदूर परिवारों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है। गोभी (Gobhi) के खेत में मजदूरी करने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सोमवार को कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती काजी का बाग निवासी कासिम(28) पुत्र जीजू व अरशद(18) पुत्र याकूब करीब दस-बारह अन्य लोगो के साथ में नेशनल हाइवे पर बाईपास के निकट रामड़ा रोड पर स्थित खेत में गोभी काटने के लिए मजदूरी पर गए थे। गोभी का खेत यह कस्बे के ही मोहल्ला नवाब दरवाजा निवासी तौसीफ अहमद का बताया गया है। दोनों युवक खेत में एक ही जगह कार्य कर रहे थे, जबकि अन्य लोग खेत के दूसरे छोर पर गोभी काटने में लगे हुए थे। क्षेत्र में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। Kairana News

दोपहर बाद अचानक आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। इसी दौरान गोभी काट रहे दोनों युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। खेत पर काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा गम्भीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को कस्बे के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक कासिम दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता बताया गया है, जबकि अरशद चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। कासिम की मौत से दोनों बच्चों के ऊपर से पिता का साया उठ गया है।

इन्होंने कहा;-

‘आकाशीय बिजली गिरने से हुई दो युवकों की मौत का मामला उनके संज्ञान में आया है। राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए है। पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने पर दैवीय आपदा राहत कोष से मृतक आश्रितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी।’-स्वप्निल कुमार यादव, एसडीएम कैराना। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here