सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत

Morena News
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज़) सोमवार की सुबह स्याना में गढ़ स्टैंड पर कैंटर चालक ने आगे जा रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कैंटर की चपेट में आए बाइक पर सवार कॉलेज जा रहे 2 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे व्यक्ति को भी मामूली चोटें आई। उक्त छात्र गौरव व आरजू ग्राम नयावास के निवासी थे तथा गौरव की साइकिल में पंचर हो जाने के चलते गौरव के पिता उक्त दोनों छात्रों को गढ़ मार्ग पर स्थित सत्यानंद कॉलेज पर छोड़ने जा रहे थे। Bulandshahr News

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत छात्रों के शवों को सड़क पर रखकर कैंटर चालक की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने घटनास्थल के मोड़ पर ठेली-रेहड़ी वालों के कब्जे का मुद्दा उठाते हुए बताया कि पैदल व दोपहिया वाहन चालकों को बड़े वाहनों से बचने के लिए स्थान नहीं बचता है। उक्त स्थान को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए गति अवरोधक स्थापित कराए जाने की भी आवश्यकता जताई गई। सूचना पर स्याना की उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल व पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। Bulandshahr News

स्याना कोतवाली पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों के पुलिस बल को भी मौके पर बुला लिया गया। स्याना विधायक के प्रतिनिधि देवेंद्र प्रधान ने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की। वार्ता के चलते उपजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव शासकीय मदद के लिए शीघ्रतम कार्रवाई का आश्वासन दिया। दोनों मृत छात्रों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– कैराना में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार