पेड़ पौधे प्रकृति का आधार हैं: योगेश खनेजा

Jakhal News
Jakhal News: पेड़ पौधे प्रकृति का आधार हैं: योगेश खनेजा

लायंस क्लब ने फूलदार पौधे किए रोपित

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Tree Plantation: पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसे बढ़ावा देने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। ये बात लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जनपद 321 ए 3 के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर लायन योगेश खनेजा ने जनपद प्रांतपाल लायन विशाल वढेरा के आह्वान पर जनपद में पहले सेवा सप्ताह हरियाली वन महोत्सव के अवसर पर लायन प्रवीण गोयल परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में लायंस क्लब जाखल द्वारा मॉडल टाऊन पार्क में आयोजित फूलदार पौधा रोपण अवसर पर कही। खनेजा ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति का आधार हैं जो इस की सुंदरता बनाने में अहम योगदान देते है। Jakhal News

क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब की ओर से 50 फूलदार पौधे रोपित किए। वहीं पार्क सुधार समिति जाखल के वरिष्ठ सदस्य एवं नगर पार्षद स्वर्ण सिंह ने इन पौधों की देखभाल करने की जिम्मेवारी ली। इस अवसर पर क्लब चेयरमैन लायन प्रवीण गोयल, सचिव लायन संजय गर्ग, कैशियर लायन नरेश सिंगला, लायन रमेश सिंगला, भारत गोयल, रमन मोनू, केशो मितल , राज कुमार गोयल,सहित अन्य क्लब सदस्य एवं पार्क सुधार कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। Jakhal News

वहीं क्लब सचिव संजय गर्ग ने बताया कि पौधारोपण का दूसरा कार्यक्रम परियोजना अधिकारी लायन रमेश सिंगला के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल में आयोजित किया जायेगा। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Nanital History: सन 1880 की नैनीताल की यह फोटा आपने पहले नहीं देखी होगी, जानें रोचक जानकारी