एसीपी मसूरी, लिपि नगायच को अपर पुलिस उपायुक्त पद पर पदोन्नति, पिपिंग सेरेमनी में सम्मानित
- सेरेमनी में पदोन्नत अधिकारी सुश्री नगायच को रैंक प्रतीक, अशोक स्तंभ, पहनाकर उनकी नई जिम्मेदारी की औपचारिक घोषणा
- पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने दी बधाई, उज्जवल भविष्य की कामना
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। जे. रविंदर गौड, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद और केशव कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध, ने शुक्रवार को लिपि नगायच को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित पिपिंग सेरेमनी में सम्मानित किया।समारोह के दौरान, पदोन्नत अधिकारी सुश्री नगायच को रैंक प्रतीक, अशोक स्तंभ, पहनाकर उनकी नई जिम्मेदारी की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर उपस्थित डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ,एसीपी उपासना पांडेय, एसीपी स्वेता यादव, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी प्रियाश्री पाल ,एसपी सूर्यबली मौर्य आदि सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
पदोन्नति लिपि नगायच के उत्कृष्ट प्रशासनिक और अपराध नियंत्रण में योगदान का परिणाम:केशव चौधरी
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने इस अवसर पर कहा कि लिपि नगायच ने पुलिस सेवा में अनुकरणीय कार्य किया है। उनकी नई जिम्मेदारी में हम उन्हें पूर्ण सफलता की कामना करते हैं। वहीं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने कहा कि पदोन्नति उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक और अपराध नियंत्रण में योगदान का परिणाम है।
लिपि नगायच बोलीं,वह अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगी | Ghaziabad News
इस सरेमनी समारोह में गाजियाबाद पुलिस के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त श्री गौड़ ने इसे एक प्रेरक अवसर बताया, जोकि अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। अपर पुलिस उपायुक्त लिपि नगायच ने समारोह के बाद कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगी और नागरिकों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सक्रिय योगदान देंगी।















