पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लीशा सिंह रही प्रथम स्थान पर

Kharkhoda
Kharkhoda पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लीशा सिंह रही प्रथम स्थान पर

 खरखौदा सच कहूं (हेमंत कुमार) । प्रताप स्कूल मे मिडल विंग में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमे कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग का टोपिक सेव अर्थ, पृथ्वी बचाओ, एंटीरैंगिंग, प्रदूषण था, जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाते हुए सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में लिशा सिंह ने प्रथम, निशिका ने द्वितीय, काजल ने तृतीय तथा संध्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कला अध्यापक प्रशरणजीत व परमवीर की देख-रेख में सम्पन्न हुई।

प्राचार्या दया दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पृथ्वी को बचाने के लिए व अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पेड पौधों के कटाव को रोकना होगा अधिक से अधिक पेड़ पौधे रोपित कर सुरक्षा के साथ देखभाल करनी होगी ताकि रोपित किए हुए पौधे हरे-भरे पेड बनकर हमें ऑक्सीजन, औषधि, फल एवं छाया दें। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज में भी सभी को पेडों की सुरक्षा एवं नए पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here