41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में छाए लिटल एंजल्स स्कूल के खिलाड़ी

Kharkhoda News
41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में छाए लिटल एंजल्स स्कूल के खिलाड़ी

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 21 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक कन्या महाविद्यालय खरखौदा (Kharkhoda) में आयोजित 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में लिटल एंजल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में लगभग 27 टीमों ने भाग लिया। खुशी दहिया और हर्षिका मलिक ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल स्कूल का बल्कि हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया। लिटल एंजल्स स्कूल की खुशी दहिया और हर्षिका मलिक ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान की टीम को 41/34 के स्कोर से हराकर स्र्ण पदक पर कब्ज़ा किया।  Kharkhoda News

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने फूल मालाएँ पहनाकर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग व प्रधानाचार्या आशा गोयल ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रधानाचार्या आशा गोयल ने खिलाड़ियों को खेल-भावना को सराहते हुए उन्हें भविष्य में भी बेहतर खेल-प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– चीन में मंकीपॉक्स का पहला मामला, जानें इसके लक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here