बच्चों के आधार कार्ड को 5 से 15 वर्ष के बीच बायोमेट्रिक अपडेट करना अनिवार्य-उपायुक्त

Kharkhoda News
बच्चों के आधार कार्ड को 5 से 15 वर्ष के बीच बायोमेट्रिक अपडेट करना अनिवार्य-उपायुक्त

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय आधार (Aadhaar) निगरानी समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन्म के समय जिन बच्चों के आधार कार्ड बने हैं उनके पांच से 15 वर्ष की आयु के बीच बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) अवश्य अपडेट होने चाहिए। अगर यह अपडेट नहीं होते हैं तो आधार रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाता है। Kharkhoda News

उपायुक्त ने एडीआईओ को निर्देश दिए कि वे जिला के ऐसे आधार केन्द्रों का निरीक्षण करें जहां पर ज्यादा संख्या में लोग अपना आधार से संबंधित कार्य करवाने आते और वहां पर ये चेक करें कि एक व्यक्ति का कार्य कितने समय में पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड केन्द्र पर आने वाले लोगों के बिना देरी के आधार से संबंधित कार्य पूरा करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आधार केन्द्र पर आने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित करें। Kharkhoda News

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंकों, डाकघरों व सीएससी सेंटरों में आधार अपडेट कार्य गंभीरता से किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को आधार अपडेट करवाने के प्रति जागरूक करने के लिए गांवों में जागरूकता कैंप आयोजित करें। लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वह आधार कार्ड में अपना वर्तमान पता, मोबाइल नंबर और अपने बच्चों का बेहद जरूरी बायोमीट्रिक अपडेट अवश्य करवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों के लिए यह बायोमीट्रिक अपडेट पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसके साथ ही इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह का अपडेट करवाता है तो 50 रुपये फीस लगती है। Kharkhoda News

उपायुक्त ने उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ को भी निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी वर्करों को भी सूचित करें कि वे घर-घर जाकर लोगों को इस कार्य के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को दिसंबर माह तक अवश्य अपडेट कराएं। ताकि विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके। बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़े प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव ने भी अधिकारियों को आधार अपडेट से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसीपी नरसिंह, डीआईओ विशाल सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ प्रवीण कुमारी, एडीसी कार्यालय से पीए नितिन शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– चीन में मंकीपॉक्स का पहला मामला, जानें इसके लक्षण