कर्मचारी खुद सुगमता से कर सकते हैं अपने पी एफ संबंधी कार्य : अनुरंजन कपूर

Hisar News
कर्मचारी खुद सुगमता से कर सकते हैं अपने पी एफ संबंधी कार्य : अनुरंजन कपूर

निधि आपके निकट कार्यक्रम में रिटायर हुए कर्मचारियों को मिले पेंशन आदेश | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। डी ए वी पुलिस पब्लिक विद्यालय हिसार में आयोजित किया गया कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जागरूकता कैंप आज स्थानीय डी ए वी पुलिस पब्लिक विद्यालय में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जिला नोडल ऑफिसर अनुरंजन कपूर द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के माध्यम से उन्होंने विभिन्न स्थापनाओं के उपस्थित कर्मचारियों को इपीएफ योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। Hisar News

साथ ही उन्होंने रिटायरमेंट प्लान, पेंशन प्लान जैसे अनेक ऐसे विषयों पर प्रकाश डाला जिनके बारे में या तो शिक्षित होने के बावजूद भी लोग जागरुक नहीं है या फिर छोटी-छोटी लापरवाहियों से उन्हें कागजी कार्यवाहियों का सामना करना पड़ता है। हमारे देश में वेतन प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बहुत सी नीतियां और नियम बनाए हैं जिनमें ईपीएफओ अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन प्रमुख है इस संगठन के द्वारा बहुत से नए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनमें निधि आपके निकट 2.0 प्रमुख है ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों के

विषय में विशिष्ट जानकारी उपलब्ध करवाना तथा उनके मन में उठने वाले हर प्रकार के संदेह को दूर करना है इन जागरूकता शिविरों का आयोजन प्रत्येक माह की 27 तारीख को किया जाता है। जिले में इस प्रकार का 9वां आयोजन किया गया है। प्रश्नकालंक दौरान इपीएफ फंड को लेकर मन में उठने वाले प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त हुआ। केवाईसी और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के विषय में भी नवीन जानकारियां दी गई। Hisar News

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा के द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है कि विद्यालय में प्रत्येक कर्मचारी को उसके श्रम का पूरा मूल्य मिले और साथ ही साथ किसी के अधिकारों का हनन न हो। इस विशिष्ट अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री नरेंद्र शर्मा जी भी उपस्थित थे। निश्चित तौर पर इस तरह की शिविरों का आयोजन जहां एक और हमारा ज्ञानवर्धन करता है वही संशयों को दूर करके तरक्की के नए रास्ते भी खोल देता है। कार्यक्रम में नोडल ऑफिसर अनुरंजन कपूर, प्राचार्य इंदु शर्मा और वरिष्ठ सा. सु . स. सुनील मुवाल ने विभाग की प्रयास निर्बाध सेवा योजना के अंतर्गत सेवानिवृत हुए राज कुमार, चंद्र कांता, शंभू पंडित को पेंशन आदेश प्रदान किए गए। Hisar News

यह भी पढ़ें:– 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में छाए लिटल एंजल्स स्कूल के खिलाड़ी